शो रूम में जाते सामान खरीदते UPI से करते पेमेंट फिर कैसे ठगे 4 करोड़
शो रूम में जाते सामान खरीदते UPI से करते पेमेंट फिर कैसे ठगे 4 करोड़
Gang Used UPI To Dupe Electronics Chain: पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश कर उसके सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो UPI के इस्तेमाल के जरिये शो रूम में जाकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. इस ठगी के लिए गिरोह के सदस्य नए तरीके का इस्तेमाल करते थे.
हैदराबाद. हैदराबाद में पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश करके 13 लोगों को अरेस्ट करने में कामयाबी हासिल की है. ये गिरोह इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के शोरूम जाता और आम ग्राहक की तरह सामान खरीदकर UPI से पेमेंट करते थे. मगर बीच में एक ऐसा खेल करते, जिससे शोरूम को करोड़ों का चूना लग चुका है. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स चेन को UPI का इस्तेमाल कर 4 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने भुगतान के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल किया. इसके तुरंत बाद में उन्होंने बैंक में शिकायत दर्ज कराई और रकम वापस करने की मांग की.
शोरूम की एक चेन के मालिक बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स ने साइबराबाद, हैदराबाद, राचकोंडा और अन्य इलाकों के कई पुलिस स्टेशनों में धोखाधड़ी और ठगी के मामले दर्ज कराए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस ने कई मामलों में एक ही तरीके की पहचान की. जांच में पता चला कि एक समूह इन शोरूम में जाता था और खरीद के लिए घरेलू उपकरण चुनता था. भुगतान के समय, वे शोरूम के स्कैनर को राजस्थान में रहने वाले एक सहयोगी के साथ शेयर करते थे. फिर साथी रकम ट्रांसफर कर देता था और गिरोह के सदस्य उपकरण लेकर चले जाते थे.
इसके तुरंत बाद भुगतान करने वाला सहयोगी बैंक में चार्जबैक की शिकायत दर्ज कराता था. जिसका इस्तेमाल आमतौर पर किसी लेनदेन पर विवाद करने के लिए किया जाता है. चार्जबैक शिकायत के बाद बैंक पैस वापस लौटा देता था और गिरोह उपकरणों के लिए भुगतान किए गए पैसे वापस ले लेता था. जांच में पता चला कि 20 से 25 साल की आयु के कम से कम 13 लोग इस गिरोह का हिस्सा थे.
Haryana Chunav: हरियाणा में कांग्रेस आलाकमान मतलब भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व CM के सामने नहीं चली राहुल गांधी की दरियादिली?
पुलिस ने यह भी पता लगाया कि गिरोह उपकरणों को बेचकर मुनाफे को आपस में बांट लेता था. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सोमराज, सुनील, शरवन, सोमराज, शिवलाल, रमेश, श्रवण, पप्पू राम, राकेश, रमेश और अशोक कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने 1.72 लाख रुपये नकद और 50 लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बरामद किए हैं.
Tags: Cyber Fraud, Fraud case, Online fraud, UPI PaymentFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 22:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed