(एस.सिंह)
चंडीगढ़. सिद्धू मूसेवाला के हत्या के मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने पंजाब पुलिस पर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में जेल बिश्नोई के साथ अमानवीय व्यवहार व थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने कहा है कि इस मामले में वह अदालत में याचिका दायर करेंगे. एक वीडियो संदेश में लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस नियमों का उल्लंघन कर रही है.चोपड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि बिश्नोई का जीवन खतरे में है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिश्नोई से पूछताछ के दौरान कोई वीडियोग्राफी नहीं की गई है.
वकील ने आरोप लगाया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई से मिलने नहीं दिया गया. चोपड़ा ने यह भी कहा कि वह एक सक्षम अदालत के समक्ष एक रिट याचिका दायर कर आरोपियों के साथ पुलिस के व्यवहार को सामने लाएंगे. गायक की हत्या में बिश्नोई को मुख्य साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया है. उसे बीते बुधवार को सुबह दिल्ली से भारी सुरक्षा के बीच पंजाब लाया गया था. जिसके बाद गैंगस्टर को मानसा जिले की एक अदालत में पेश किया गया. बिश्नोई सात दिन के पुलिस रिमांड पर है.
गोल्डी बराड़ के जीजी गाेरा को एक दिन का पुलिस रिमांड
उधर इस मामले में कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के जीजा गुरविंदर सिंह गोरा को स्थानीय अदालत ने एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है.होशियारपुर पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में गोरा को अदालत में पेश किया गया था. इससे पहले पुलिस ने गोरा का दो दिन का रिमांड लिया था. मूसेवाला मामले में पूछताछ के लिए सीआईए स्टाफ उसे खरड़ ले गया था.
सूत्रों के मुताबिक गोरा और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की गई है और पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. इस मामले में पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में गोपालगंज से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करने वाले गैंगस्टर मोहम्मद राजा हुसैन को गिरफ्तार किया है. गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए पंजाब और गोपालगंज की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था. गिरफ्तार गैंगस्टर से पूछताछ की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Punjab, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 12:22 IST