धार्मिक पर्यटन को लगे पंख माता वैष्‍णो देवी मंदिर पहुंच वाले भक्‍तों का टूट सकता है रिकॉर्ड

जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu Kashmir) में धार्मिक पर्यटन को पंख लग गए हैं और इस बार माता वैष्‍णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi temple) पहुंचने वाले भक्‍तों का रिकॉर्ड टूट सकता है. जानकारी के मुताबिक अगस्‍त अंत तक ही करीब 127 लाख श्रद्धालु माता के दर्शन करने कटरा पहुंचे थे.

धार्मिक पर्यटन को लगे पंख माता वैष्‍णो देवी मंदिर पहुंच वाले भक्‍तों का टूट सकता है रिकॉर्ड
जम्‍मू . जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu Kashmir) में धार्मिक पर्यटन को पंख लग गए हैं और इस बार माता वैष्‍णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi temple) पहुंचने वाले भक्‍तों का रिकॉर्ड टूट सकता है. जानकारी के मुताबिक अगस्‍त अंत तक ही करीब 127 लाख श्रद्धालु माता के दर्शन करने कटरा पहुंचे थे. दरअसल कश्‍मीर से धारा 370 हटने के बाद से केंद्र सरकार और उप राज्‍यपाल ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जो कदम उठाए हैं, अब उनका नतीजा मिलने लगा है. पर्यटन स्‍थलों के साथ ही धार्मिक पर्यटन को भी पंख लग चुके हैं. रिकॉर्ड तोड़ सैलानी और श्रद्धालु जम्‍मू कश्‍मीर पहुंच रहे हैं. हालांकि कोरोना महामारी के दौरान करीब दो सालों तक पर्यटन ठप रहा और इससे जुड़े लोगों को भारी दिक्‍कत का सामना करना पड़ा था. पर्यटन स्‍थलों पर रौनक नहीं थी और धार्मिक स्‍थलों पर भी गिनती के श्रद्धालु पहुंचते थे. कोरोना के बाद पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं. अब जिस तरह से जम्‍मू कश्‍मीर में तेजी से विकास हो रहा है और सुविधाएं मिल रही हैं. वैसा सोच पाना ही अपने-आप में बड़ी बात है. सेना और कश्‍मीर पुलिस के आपसी प्रयासों से सुरक्षा बहुत बढ़ी है. उपराज्‍यपाल प्रशासन ने पर्यटन को महत्‍व दिया है क्‍योंकि जम्‍मू-कश्‍मीर में मुख्‍य राजस्‍व पर्यटन पर ही निर्भर है. वहीं पर्यटकों के लिए कई प्रकार के प्रबंध किए गए हैं. नवरात्रि में ही कटरा में एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे और पहले दिन सोमवार को ही करीब 45 हजार भक्‍तों ने माता के दर्शन किए थे. इससे पहले रविवार को 40 हजार के करीब श्रद्धालु पहुंचे थे. जम्‍मू में पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु जम्‍मू की बात करें तो यहां भी रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु पहुंचे थे. साल 2016 में 122.835 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे तो साल 2017 में करीब  131.181 लाख लोग पहुंचे थे. कोविड महामारी के दो साल धार्मिक स्थल बंद रहे लेकिन 2021 के अंतिम महीनों में ही 90 लाख भक्तों ने अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर अपनी हाजिरी दी थी. साल 2022 के अगस्त महीने तक ही 127 लाख के करीब भक्तों ने जम्मू में पहुंच कर ये बता दिया है कि इस साल के अंत तक एक नया रिकार्ड बन सकता है. जम्मू संभाग के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों की बात करें तो सबसे अधिक यात्री मां वैष्‍णो देवी मंदिर कटरा पहुंचते हैं. जिला रियासी में शिव खौडी, जिला उधमपुर में मानतलाई, जिला जम्मू के मानसर, जिला सांबा के चीची माता, जिला पुंछ के बूढ़ा अमरनाथ, जिला राजौरी शहादरा शरीफ, जम्मू में रघुनाथ मंदिर, जम्मू बाग ए बाहु स्थित मां काल मंदिर, रणवेशवर मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jammu kashmir, Mata Vaishno DeviFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 16:34 IST