Weather Update: इन राज्यों में आज जमकर हो सकती है बारिश IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Update: इन राज्यों में आज जमकर हो सकती है बारिश IMD ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने ट्वीट कर बताया है कि 01, 03, 04 और 05 अगस्त को तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
हाइलाइट्सअरुणाचल प्रदेश में 1 अगस्त से 3 अगस्त के दौरान बारिश हो सकती है. अगस्त के महीने में पूरे देश में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है.01 अगस्त से लेकर 05 अगस्त तक कई राज्यों में बारिश की संभावना है.
नई दिल्ली. देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है. हालांकि अभी कुछ दिनों से कई राज्यों में बाढ़ की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिली हुई है. बीते सोमवार को भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने ट्वीट कर बताया है कि 01, 03, 04 और 05 अगस्त को तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. वहीं 1 अगस्त से 4 अगस्त के दौरान रायलसीमा और लक्षद्वीप में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा 4 अगस्त से 5 अगस्त तक तटीय कर्नाटक में बारिश होने की उम्मीद है. वहीं दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 5 अगस्त को बारिश हो सकती है. आईएमडी ने ट्वीट कर बताया था कि 01 और 02 अगस्त को बिहार, झारखंड और ओडिशा में बारिश हो सकती है.
वहीं अरुणाचल प्रदेश में 1 अगस्त से 3 अगस्त के दौरान बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा 01 अगस्त से 5 अगस्त के दौरान भारी बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे अगस्त महीने के लिए दक्षिण-पश्चिम मानसून वर्षा का पुर्वानुमान को लेकर रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2022 के दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन की दूसरी छमाही यानी कि अगस्त से सितंबर की अवधि के दौरान पूरे देश में सामान्य (दीर्घकालिक औसत का 94 से 106 फीसदी) बारिश होने की संभावना है. पश्चिम तट के कई हिस्सों और पूर्व मध्य, पूर्व तथा पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से नीचे बारिश होने की संभावना है.
अगस्त के महीने में पूर्व मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के अनेक हिस्सों में तथा उत्तर पश्चिम के कुछ हिस्सों और दक्षिण आंतरिक प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. वहीं देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. पूर्व मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: IMD alert, Weather newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 06:40 IST