New Year की पार्टी को बनाना चाहते हैं खास नोट कर लीजिए इन Sea Beach का एड्रेस

Christmas & New Year Party: यदि आप क्रिसमस और न्‍यू ईयर की शाम सी-बीच के किनारे पार्टी करके मनाना चाहते हैं तो यहां देश के कुछ प्रसिद्ध बीच, जहां होने वाली पार्टी आपकी शाम को बेहद यादगार बना सकती है. कौन कौन से हैं ये सी-बीच, जानने के लिए पढ़ें आगे...

New Year की पार्टी को बनाना चाहते हैं खास नोट कर लीजिए इन Sea Beach का एड्रेस
Christmas & New Year Party: सितारों से भरे आमसान, आपस में टकराती समुद्री लहरें और फिजाओं में फैली नमकीन हवाओं के बीच मशाल की रोशनी में नाचती परछाइयां पार्टी की रंगत को कई बहुत खास बना देते हैं. आप भी इन परछाइयों का हिस्‍सा बनकर अपनी क्रिसमस और न्‍यू ईयर पार्टी को खास बनाना चाहते हैं तो गोवा से केरल तक पार्टी के लिए खासतौर पर तैयार हो रहे सी-बीच (Sea Beach)  आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो चलिए, अब हम आपको बताते हैं उन दस सी-बीच का एड्रेस, जहां जाकर आप शाम को बेहद यादगार बना सकते हैं. गोवा का बागा बीच (Baga Beach in Goa): संगीत की धुनों के बीच नए साल की अगुवानी करने वाले पर्यटकों के लिए गोवा का बाघा बीच पहली प्राथमिकता रही है. इस बीच पर नकेवल विश्व प्रसिद्ध डीजे अपने संगीत का जादू बिखेरते हैं, बल्कि समुंद्र में होने वाले लाइट शो और आसमान में होने वाली आतिशबाज़ी पार्टियों को बेहद शानदार बना देती हैं. गोवा का कलंगुट बीच (Calangute Beach in Goa): आप परिवार के साथ समुद्र किनारे किसी रेस्‍तरां या बार में बैठकर लाइव म्‍यूजिक के बीच न्‍यू ईयर का जश्‍न मनाना चाहते हैं, तो आपकी चाहत के हिसाब से गोवा का कलंकुल बीच बिल्कुल फिट बैठता है. कलंगुट बीच में आपको सेलिब्रेशन मिलेगा, लेकिन तेज शोर नहीं. यहां शांति का ऐसा संतुलन है, जो आपकी शाम को बेहद सुकून भरा बनाती है. यह भी पढ़ें: विदेश में इंजॉय करना है New Year, भूल जाइए फ्लाइट-वीजा का चक्‍कर, नेपाल नहीं यहां लीजिए छुट्टियों का पूरा मजा… विदेशी में छुट्टियां बिताने के साथ-साथ -7 डिग्री सेल्सियस तापमान में हैप्‍पी न्‍यू ईयर कहने का मौका आप इस शहर में पा सकते हैं. यहां बात नेपाल के किसी शहर की नहीं, बल्कि भारत के एक अन्‍य पड़ोसी देश की खूबसूरत राजधानी की हो रही है. बिना फ्लाइट-वीजा इस शहर तक कैसे पहुंच सकते हैं, जानने के लिए क्लिक करें. पांडिचेरी का रॉक और प्रोमेनेड बीच (Rock and Promenade Beach in Pondicherry): पांडिचेरी भारत का इकलौता शहर है, जहां फ्रेंच कोलोनियल हेरिटेज के साथ यूरोपियन एलिगेंस और वाइब्रेंट भारत की एक साथ झलक मिलती है. पांडिचेरी का रॉक बीच और प्रोमेनेड बीच पार्टियों के लिए पर्यटकों का सबसे पसंदीदा सी-बीच रहा है. न्‍यू ईयर की शाम को यहां पर लाइव म्‍यूजिक बैंड के साथ आपको कल्चरल परफॉर्मेंस भी देखने को मिल सकती हैं. केरल का कोवलम और वर्कला बीच (Kovalam and Varkala Beach in Kerala): यदि आप आधुनिक संगीत से दूर सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों के बीच अपनी शाम बिताना चाहते हैं तो आपके लिए केरल के कोवलम और वर्कला सी-बीच बेहतर विकल्‍प हो सकते हैं. संबंद्ध संस्‍कृति की विरासत रखने वाले केरल के कोवलम और वर्कला बीच पर न्‍यू ईयर की शाम पर विशेष रात्रिभोज के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. यह भी पढ़ें: छुट्टियों में इस देश घूमने का है प्‍लान, तो जान लें कुछ खास बातें, नहीं तो सपनों पर फिरेगा पानी, बर्बाद होंगे… यदि आप छुट्टियों में इस देश घूमने का प्‍लान कर रहे हैं तो वीजा अप्‍लाई करने से पहले कुछ खास चीजें जान लीजिए. कहीं ऐसा न हो कि नए बदलावों की वजह से आपका वीजा रद्द हो जाए और आपके लाखों रुपए बर्बाद हो जाएं. पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें. मैंगलोर का पनाम्बुर बीच (Panambur Beach in Mangalore) : सुकून के साथ न्‍यू ईयर की शाम को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आपके लिए मैंगलोर में पनाम्बुर बीच भी बेहतर विकल्‍प हो सकता है. मनाम्‍बुर बीच पर अलाव के आंच के बीच सुनाई देता लाइव म्‍यूजिक माहौल को काफी शांत और सुकून भरा बना देता है. साथ ही, यहां परोसे जाने वाले खास व्‍यंजन आपकी शाम को बेहद जायकेदार भी बना देती हैं. मुंबई का जूहू और चौपाटी बीच (Juhu and Chowpatty Beach in Mumbai): भारत में शायद ही कोई ऐसा आदमी हो, जो मुंबई के जूहू और चौपाटी बीच पर एक बार न जाना चाहता हो. नए साल की पूर्व संध्‍या पर मुंबई के इन दोनों बीच पर भी खास रौनक लगी रहती है. यहां स्‍ट्रीट फूड के स्‍वाद के बीच आतिशबाजी देखने का मजा ही अलग है. Tags: Airport Diaries, Goa tourism, New Year CelebrationFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 08:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed