राहुल गांधी की नैरेट‍िव पॉल‍िट‍िक्‍स आरोपों की बौछार लेकिन सवालों से दूरी

राहुल गांधी की राजनीति अब ‘नैरेटिव पॉलिटिक्स’ बनकर रह गई है. वे जानबूझकर ऐसे आरोप लगाते हैं जो ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को प्रभावित करें, लेकिन खुद कानूनी प्रक्रिया से दूरी बनाए रखते हैं. महाराष्ट्र, हर‍ियाणा, कर्नाटक और यूपी चुनाव आयोग की चिट्ठी ने साफ कर दिया है क‍िअगर राहुल गांधी के पास सच है, तो उसे साबित करने का रास्ता भी मौजूद है.

राहुल गांधी की नैरेट‍िव पॉल‍िट‍िक्‍स आरोपों की बौछार लेकिन सवालों से दूरी