Visavadar Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Visavadar Assembly Election Result 2022: विसवादार विधानसभा सीट (Visavadar Assembly Seat) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. इस सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में मतदान हुआ था.

Visavadar Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Visavadar Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. जूनागढ़ जिले और जूनागढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विसवादार विधानसभा सीट (Visavadar Assembly Seat) पर पहले चरण में मतदान हुए थे. विसवादार सीट पर बीजेपी का सालों तक दबदबा रहा है. लेकिन 2017 में कांग्रेस ने इस सीट पर बाजी मार ली थी. इस बार जहां कांग्रेस इस सीट पर जीत बरकरार रखने की कोशिश में है तो वहीं बीजेपी वापसी की तैयारी में लगी हुई है. विसवादार विधानसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से करशनभाई नारनभाई वडाडोरिया (Karsan Vadadoriya) चुनावी दंगल में उतरे हैं. तो वहीं बीजेपी की तरफ से सीटिंग विधायक हर्षदकुमार रिबाडिया (Harshad Kumar Ribadiya) और आम आदमी पार्टी की तरफ से भूपत भयानी (Bhupat Bhayani) मैदान में उतरे हैं. सालों तक रहा है बीजेपी का वर्चस्व- विसवादार विधानसभा सीट पर बीजेपी का सालों तक शासन रहा है. इस सीट पर 1995, 1998, 2002 और 2007 के चुनावों में बीजेपी का वर्चस्व कायम रहा है. लेकिन 2012 के चुनावों में बीजेपी के हाथ से ये सीट फिसल गई और जीपीपी के खाते में जा गिरी. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हर्षदकुमार रिबाडिया को इस सीट 92,731 वोट मिले थे. जबकि बीजेपी के किरीट बालुभाई पटेल को मात्र 58,781 वोट ही प्राप्त हुए थे. रिबाडिया ने पटेल को 23,101 वोटों से करारी शिकस्त दी थी. 2022 के विधानसभा चुनाव में सीट‍िंग एमएलए हर्षदकुमार बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि उनका पार्टी बदलना कितना कारगर साब‍ित होता है. विसवादार विधानसभा सीट पर कुल 259224 मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 135124 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 124097 है. इस सीट पर अन्य लिंग के मतदाताओं की संख्या 3 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election 2022, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:56 IST