BHU ट्रॉमा सेंटर को मिला ऑक्सीजन थेरेपी मशीन मरीजों को मिलेगी सहूलियत
BHU ट्रॉमा सेंटर को मिला ऑक्सीजन थेरेपी मशीन मरीजों को मिलेगी सहूलियत
Varanasi News: ट्रामा सेंटर के इंचार्ज प्रोफेसर सौरभ सिंह ने बताया कि इस थेरेपी में प्रेशर से ऑक्सीजन दी जाती है. जिससे शरीर की लाल कोशिकाएं एक्टिव हो जाती है और बॉडी के हर कोने में ऑक्सीजन पहुंचने से चोटिल कोशिकाएं भी तेजी से रिकवर होने लगती है और नई कोशिकाएं भी बनने लगती है.
अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी : पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले BHU हॉस्पिटल में हर दिन नई सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. बीएचयू के ट्रामा सेंटर में मरीजों के सहूलियत के लिए हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी की सुविधा की शुरुआत की गई है. इस थेरेपी से गम्भीर घाव को कम समय में भरने में मदद मिलेगी. पूरे पूर्वांचल में BHU ट्रामा सेंटर एक ऐसा केंद्र है जहां अब यह सुविधा मरीजों को आसानी से मिल सकेगी.
बीएचयू के पूर्व रेक्टर और चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक रहे डॉ वी के शुक्ल ने इस हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी के मशीन का उद्घाटन किया है. ट्रामा सेंटर के इंचार्ज प्रोफेसर सौरभ सिंह ने बताया कि इस थेरेपी में प्रेशर से ऑक्सीजन दी जाती है. जिससे शरीर की लाल कोशिकाएं एक्टिव हो जाती है और बॉडी के हर कोने में ऑक्सीजन पहुंचने से चोटिल कोशिकाएं भी तेजी से रिकवर होने लगती है और नई कोशिकाएं भी बनने लगती है. जिससे गंभीर घाव भी तेजी से भरते है.
इन गंभीर बीमारियों में मिलेगी मदद
इस थेरेपी का इस्तेमाल थर्मल बर्न, घाव न भरने वाले अक्सर, कार्बन मोनो ऑक्साइड विषाक्तता, मधुमेह सहित अन्य गंभीर तरह के घाव भरने में इसका प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा इमरजेंसी के समय गंभीर सर्जरी में इस मशीन के जरिए मरीजों को ऑक्सीजन की कमी भी नहीं होगी. कुल मिलाकर यह थेरेपी गंभीर एक्सीडेंट के मामले में मरीजों की जान बचाने में काफी मददगार होंगी.
लगातार बढ़ रही है सुविधा
बताते चलें कि बीएचयू अस्पताल और ट्रामा सेंटर में लगातार मरीजों की सहूलियत के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. आईसीयू बेड से लेकर दूसरी सभी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बीएचयू प्रशासन काम कर रहा है.
Tags: Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 13:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed