BHU के ज्योतिष से जानिए अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना सही या गलत सच्चाई जान

Akshay Tritiya 2024: डॉ सुभाष पांडेय ने दावा किया है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदारी की कोई धार्मिक मान्यता नहीं है और न ही शास्त्रों में कहीं इसका कोई जिक्र है. यह पूरा पूर्ण मिथ्या है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदारी का अक्षय फल मिलता है.

BHU के ज्योतिष से जानिए अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना सही या गलत सच्चाई जान
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीय के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाती है. शास्त्रों में इस दिन को बेहद शुभ माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन सोना खरीदने पर अक्षय फल प्राप्त होता है. लेकिन इससे इतर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर सुभाष पांडेय ने बताया कि अक्षय तृतीया के दिन   सोना खरीदना शास्त्रोक्त नहीं है. डॉ सुभाष पांडेय ने दावा किया है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदारी की कोई धार्मिक मान्यता नहीं है और न ही शास्त्रों में कहीं इसका कोई जिक्र है. यह पूरा पूर्ण मिथ्या है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदारी का अक्षय फल मिलता है. स्नान और दान का पर्व है अक्षय तृतीया उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया स्नान और दान का पर्व है. इस दिन गंगा स्नान के बाद जल से भरे घड़े, फल और भोजन से जुड़ी चीजों के दान का विधान है. हां शास्त्रों में सोना और बहुमूल्य धातु का जिक्र है लेकिन उसे खरीद कर रखने का नहीं बल्कि गुप्त दान की विशेषता बताई गई है. सोना और बहुमूल्य धातु का करें गुप्त दान इस दिन जलदार फल के अंदर, सोना या बहुमूल्य धातु का गुप्त दान करना बेहद पुण्यकारी होता है.  इसका अक्षय फल मिलता है जो पूरे जीवन भर समाप्त नहीं होता है. सुभाष पांडेय ने बताया कि जिस तरह इस दिन किए गए अच्छे काम का अक्षय फल मिलता है. वैसे ही बुरे काम से लोग पाप के भागी बनते हैं. इसलिए इस दिन किसी का बुरा करने से मनुष्य को बचना चाहिए. Tags: Akshaya Tritiya, Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 15:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed