IRCTC: वैष्णो देवी के लिए उम्दा पैकेज 1730 रु रोजाना में यूपी से AC ट्रेन
IRCTC: वैष्णो देवी के लिए उम्दा पैकेज 1730 रु रोजाना में यूपी से AC ट्रेन
आईआरसीटीसी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए किफायती पैकेज लेकर आया है. इसके तहत कई शहरों से ट्रेन चलेगी. जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. 30 मई को भगवान भोले की नगरी वाराणसी से ट्रेन चलेगी.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के तमाम लोग वैष्णो देवी के दर्शन का मन बना रहे हैं लेकिन ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने मन मसोट कर रहे जा रहे हैं. इन लोगों के लिए अच्छी खबर है. आईआरसीटीसी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए किफायती पैकेज लेकर आया है. इसके तहत कई शहरों से ट्रेन चलेगी. बुकिंग शुरू हो चुकी है. 30 मई को भगवान भोले की नगरी वाराणसी से ट्रेन चलेगी.
आईआरसीटीसी वैष्णो देवी के लिए चार रात और पांच दिनों का टूर पैकेज लांच किया है. इसमें एसी श्रेणी से आना-जाना होगा. यानी इस भीषणा गर्मी में आपको सफर में गर्मी का अहसास नहीं होगा. पैकेज में नाश्ता, लंच डिनर, लोकल ट्रांसपोर्ट और होटल में रुकना शामिल है. पैकेज के तहत 30 मई को वाराणसी से ट्रेन रवाना होगी.
ये है ट्रेन का शेड्यूल
ट्रेन दोपहर 12.40 बजे बनारस से रवाना होगी. इसके बाद जौनपुर 1.36 बजे, सुल्तानपुर 2.50 बजे, लखनऊ 5.35 बजे और शाहजहांपुर 8.25 बजे पहुंचेगी. इन स्टेशनों पर शहरों और आसपास रहने वाले लोग सवार हो सकते हैं. ट्रेन अगले दिन सुबह 10.50 बजे जम्मू पहुंचेगी.
बस का सफर भी एसी से
जम्मू से एसी बसों द्वारा कटरा पहुंचेगे. वहां पर होटल में रुकना और दिनभर कटरा व आसपास भ्रमण कर सकते हैं. तीसरे दिन सुबह ब्रेकफास्ट करके माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सफर शुरू करेंगे और दर्शन कर रात में होटल वापस आ जाएंगे. यहां पर डिनर होगा. चौथे दिन सुबह नाश्ते के बाद जम्मू के लिए रवाना हो जाएंगे. यहां से दोपहर में 2 बजे ट्रेन चलेगी और अगले दिन उन्हीं स्टेशन होते हुए वराणसी पहुंचेगी.
पैकेज पर एक नजर
पैकेज के तहत अगर आप होटल के एक कमरे में तीन लोग शेयर करते हैं तो किराया 8650 रुपये है. यह किराया औसतन रोजाना 1730 रुपये है. अगर आप दो लोग रूम शेयर करना चाह रहे हैं तो 9810 रुपये किराया और अकेले रूम में रुकने के लिए 15320 रुपये का पैकेज लेना होगा.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Mata Vaishno DeviFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 12:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed