बिहार: कंटेनर के अंदर से आ रही थी चाय की खुशबू शटर खोला तो हैरान रह गई पुलिस
बिहार: कंटेनर के अंदर से आ रही थी चाय की खुशबू शटर खोला तो हैरान रह गई पुलिस
Muzaffarpur News: तू डाल डाल तो मैं पात पात, कुछ ऐसा ही रिश्ता रहता है अपराधियों और पुलिस के बीच. एक कंटेनर के अंदर से चायपत्ती की खुशबू आती रहे तो किसे यकीन होगा इसके अंदर गैरकानूनी उत्पाद हो सकता है. लेकिन पुलिस तो पुलिस है. तीन दिनों तक उत्पाद विभाग की टीम ने इसे ट्रैक किया और अंत में पकड़ लिया. कंटेनर खोला एकबारगी पुलिस भी हैरान रह गई.
हाइलाइट्स कन्टेनर से आ रही थी चाय की खुशबू, लेकिन गुप्त तहखाना खुला तो निकली भारी मात्रा में शराब. अरुणाचल प्रदेश से आई शराब की बड़ी खेप को मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा.
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार में शराबबंदी है इसके बावजूद तस्कर शराब तस्करी के नए-नए तरीके निकालते रहते हैं. लेकिन, कई बार पुलिस की मुस्तैदी की वजह से पकड़ में आ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर में सामने आया है जहां उत्पाद विभाग ने ओडिशा नंबर के एक कंटेनर से 230 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. यह कार्रवाई गायघाट के मैठी टॉलप्लाजा के पास शुक्रवार को हुई है.
बताया जा रहा है कि इस कंटेनर में चाय पत्ती की आड़ में अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब छिपाकर लायी जा रही थी. शराब की खेप को कंटेनर में बने एक गुप्त तहखाने में रखा गया था. दो पिकअप वैन, जिनमें शराब अनलोड की जा रही थी, उन्हें भी जब्त कर लिया गया है. मुजफ्फरपुर पुलिस अब इस मामले में आगे कानूनी कार्रवाई कर रही है.
उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शराब तस्कर इसी तरीके से शराब की खेप मुजफ्फरपुर ला रहे थे. खाली कंटेनर अरुणाचल प्रदेश से बिहार आता था और अलग-अलग जिलों में घूमकर वापस चला जाता था. इस बार कंटेनर पर चायपत्ती लदी होने के कारण उत्पाद विभाग को शक हुआ.
शिवेंद्र कुमार ने बताया कि बीते तीन दिनों तक टीम इस कंटेनर को ट्रैक कर रही थी और आखिरकार यह गिरोह पकड़ में आ गया. उत्पाद पुलिस मौके से एक सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान मोतीपुर नारियर निवासी कमलदेव राय के रूप में हुई. पुलिस उससे पूछताछ कर मुख्य कारोबारी का पता लग रही है.
Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Illegal Liquor Trader, Liquor Ban, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 11:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed