दिल्ली-नोएडा वालों संभलकर! इस फ्लाईओवर से बचके रहना वरना लंबे जाम में फंसोगे

Mahamaya Flyover News: नोएडा अथॉरिटी ने महामाया फ्लाईओवर के नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले हिस्से पर रीसर्फेसिंग (फिर से सड़क की सतह बनाना) का काम शुरू कर दिया है. इससे नोएडा और दिल्ली के बीच यातायात प्रभावित हो रहा है. अधिकारियों की मानें तो बारिश की वजह से फिलहाल काम रुक गया है. मगर सतह बनाने का काम फिर से शुरू होने के बाद इसे पूरा होने में 10 दिन लगेंगे.

दिल्ली-नोएडा वालों संभलकर! इस फ्लाईओवर से बचके रहना वरना लंबे जाम में फंसोगे
नई दिल्ली: नोएडा और दिल्ली आने-जाने वाले लोगों के लिए टेंशन देने वाली खबर है. अगर आप महामाया फ्लाईओवर होते हुए रोजाना दफ्तर या किसी काम के लिए सफर करते हैं तो अगले कुछ दिनों तक आपको परेशानी होगी. महामाया फ्लाईओवर पर नोएडा अथॉरिटी ने रीसर्फेसिंग का काम शुरू कर दिया है. इसकी वजह से नोएडा-दिल्लीवालों को अब लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ेगा. जी हां, महामाया फ्लाईओवर के नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले हिस्से पर रीसर्फेसिंग (फिर से सड़क की सतह बनाना) की वजह से नोएडा और दिल्ली के बीच यातायात प्रभावित हो रहा है. अधिकारियों की मानें तो बारिश की वजह से फिलहाल काम रुक गया है. मगर सतह बनाने का काम फिर से शुरू होने के बाद इसे पूरा होने में 10 दिन लगेंगे. इसका मतलब है कि नोएडा-दिल्लीवालों को 10 दिनों तक जाम की समस्या से जूझना होगा. क्योंकि सड़क पर काम होने की वजह से इस दौरान गाड़िया रेंगती दिखेंगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, जिस 100 मीटर लंबे हिस्से पर काम हो रहा है, वह नोएडा सेक्टर 37, सिटी सेंटर से सेक्टर 94, अमिटी यूनिवर्सिटी, कालिंदी कुंज, सरिता विहार और शाहीन बाग समेत दिल्ली के कुछ हिस्सों को जोड़ता है. सड़क पर चल रहे काम की वजह से महामाया फ्लाईओवर पर धूल और बजरी फैली हुई है. सड़क की पहली परत उखाड़ दी गई है. इसकी वजह से यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. महामाया फ्लाईओवर के उबड़-खाबड़ सड़कों से बचने के लिए दूसरे रास्ते से जाने की सलाह दी गई है. 10 दिनों तक पुरानी परत उखाड़ कर नई परत बिछाने का काम किया जाएगा. हालांकि, अभी बारिश का दौर खत्म होने का इंतजार है. सड़क की हालत हो गई है खराब फिलहाल, इस सड़क पर कंक्रीट की पहली सतह को हटा दिया गया है. अब इस पर नए सिरे से बिटुमिनस कंक्रीटिंग होगी. बिटुमिनस कंक्रीट एक प्रकार की निर्माण सामग्री है, जिसका उपयोग सड़कों की सतहों को पक्का करने के लिए किया जाता है. महामाया फ्लाईओवर वाली सड़क उबड़-खाबड़ हो चुकी है और कंकड़-पत्थर रास्ते पर बिखरे पड़े हैं. इसकी वजह से यात्रियों को, खासकरर बाइक सवारों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. धूल और उबड़-खाबड़ सतह की वजह से ट्रैफिक जाम हो रहा है. सुरक्षा के लिहाज से भी यह खतरनाक हो चुका है. शाम के वक्त यहां और जाम लग जाता है. इससे रोजाना इस सड़क से सफर करने वालों के लिए मुसीबत बढ़ गई है. नोएडा अथॉरिटी ने क्या कहा? अखबार के मुताबिक, नोएडा अथॉरिटी के डिप्टी जनरल मैनेजर विजय रावल ने कहा कि नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर खुरदरे पैच बन गए हैं. हमने इसे ठीक करवाने का फैसला किया है. हमने मिलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही बिटुमिनस कंक्रीटिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि, बारिश की वजह से काम रुक गया है और हम मौसम के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं. बिटुमिनस कंक्रीटिंग का काम एक दिन में पूरा कर लिया जाएगा. इससे सड़क समतल हो जाएगी. फिर एक सप्ताह में बाकी काम पूरा कर लिया जाएगा. हम यात्रियों को होने वाली असुविधा को समझते हैं और रीसर्फेसिंग का काम पूरा करने के लिए लगन से काम कर रहे हैं. अभी जाम की समस्या से और जूझेंगे लोग इस बीच, महामाया फ्लाईओवर के दिल्ली से नोएडा की ओर जाने वाली सड़क पर पहले से ही डायवर्जन है. क्योंकि नोएडा अथॉरिटी ने पिछले सप्ताह महामाया फ्लाईओवर को दलित प्रेरणा स्थल से जोड़ने वाली सड़क पर अंडरपास के निर्माण की वजह से वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था. माना जा रहा है कि यह प्रतिबंध अगले तीन महीने तक जारी रहने की संभावना है. बहरहाल, महामाया फ्लाईओवर पर नोएडा अथॉरिटी के इस काम की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. Tags: Delhi news, Noida Authority, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 07:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed