अंतरिक्ष विज्ञान में और बड़ी छलांग सोयुज एमएस-27 स्पेस यान ISS के लिए तैयार
रूस का सोयुज एमएस-27 अंतरिक्ष यान लॉन्च पैड पर पहुंच चुका है और जल्द ही आईएसएस के लिए उड़ान भरेगा. यह यान बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से लॉन्च होगा. मिशन का उद्देश्य नई क्रू को आईएसएस पर पहुंचाना है.
