घर बैठे करें भगवान बुद्ध के अस्थि कलश के दर्शन सिर्फ 2 दिन मिलता है मौका

Buddha Purnima 2024:तस्वीरें सारनाथ के महाबोधि मंदिर की है जहां भक्त कतारबद्ध होकर महात्मा बुद्ध के अस्थि कलश के दर्शन कर रहे है. शीशे में बंद यह अस्थि कलश हजारों साल पुराना है.जिसे आज भी सहेजकर रखा गया है. 

घर बैठे करें भगवान बुद्ध के अस्थि कलश के दर्शन सिर्फ 2 दिन मिलता है मौका
वाराणसी: बुद्ध पूर्णिमा का दिन बौद्ध अनुयायियों के साथ हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन पवित्र नदियों के साथ गंगा में स्नान के लिए जहां भक्तों की भीड़ लगी है तो वहीं दूसरी तरफ वाराणसी में गंगा तट से करीब 10 किलोमीटर दूर भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ में उनके अस्थि कलश के दर्शन कर भक्त निहाल हो गए. साल में सिर्फ दो दिन 5 घंटे के लिए ही भक्तों को यह मौका मिलता है .तो आप भी Local 18 पर करिए महात्मा बुद्ध के अस्थि कलश के LIVE दर्शन…. तस्वीरें सारनाथ के महाबोधि मंदिर की है जहां भक्त कतारबद्ध होकर महात्मा बुद्ध के अस्थि कलश के दर्शन कर रहे है. शीशे में बंद यह अस्थि कलश हजारों साल पुराना है. जिसे आज भी सहेजकर रखा गया है. अपने आराध्य के अस्थियों के दर्शन कर बौद्ध अनुयायी भी निहाल हो गए. सुबह 6 बजे से शुरू हुआ ये क्रम 11 बजे तक चला. हजारों लोगों ने किया अस्थि दर्शन इस दौरान हजारों बौद्ध अनुयायी मंदिर पहुंचे और वहां महात्मा बुद्ध के अस्थि कलश का दर्शन किया.इस दौरान महात्मा बुद्ध के उपदेशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए धम्म यात्रा भी निकाली गई.जो सारनाथ के साथ विभिन्न मार्गों से गुजरी. दीपों से सजेगा सारनाथ महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया से जुड़े जिनानंद में बताया कि आज पूरे दिन सारनाथ में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं. इस दौरान भंडारे का साथ यात्रा भी निकाली गई और शाम को संगोष्ठी का आयोजन भी होगा. इतना ही नहीं शाम को हजारों दीपों से सारनाथ का महाबोधि मंदिर भी जगमग होगा. Tags: Buddha Purnima, Local18FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 13:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed