यूपी नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट में नाम होने पर क्या करें समझें आगे का प्रोसेस

UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट जारी हो गया है. जिन भी कैंडिडेट्स का नाम पहली सूची में है, वह 5 सितंबर 2024 तक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए फॉर्मेलिटी पूरी कर सकते हैं. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 काउंसलिंग रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट में नाम होने पर क्या करें समझें आगे का प्रोसेस
नई दिल्ली (UP NEET UG Counselling 2024). कार्यालय महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट upneet.gov.in पर जारी कर दिया है. नीट यूजी 2024 परीक्षा में सफल हुए जो भी कैंडिडेट्स राउंड 1 काउंसलिंग में शामिल हुए थे, वह ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जिन कैंडिडेट्स को पहले राउंड में सीट अलॉट कर दी गई है, वह 5 सितंबर 2024 तक एडमिशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. जिन कैंडिडेट्स को यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 में किसी भी मेडिकल कॉलेज में सीट अलॉट की गई है, वह 5 सितंबर 2024 तक आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए भी 5 सितंबर 2024 तक का टाइम दिया गया है (UP Medical College Admission). जो कैंडिडेट्स 5 सितंबर 2024 तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी नहीं करेंगे, उनकी सीट रद्द कर दी जाएगी. बता दें कि यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 प्रोसेस 5 सितंबर के बाद शुरू होगा. UP NEET UG Counselling: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट में नाम न होने पर क्या करें? यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट लिस्ट में अपना नाम नहीं होने पर परेशान न हों. अभी सेकंड और थर्ड लिस्ट भी जारी की जाएंगी. उसके बाद भी यूपी के मेडिकल कॉलेज की सीट्स नहीं भर पाने की स्थिति में चौथी आवंटन लिस्ट भी रिलीज की जाएगी. अगर यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 लिस्ट में आपका नाम है तो जल्द से जल्द एडमिशन प्रोसेस पूरा कर लें. अगर नाम नहीं है तो सेकंड राउंड काउंसलिंग रिजल्ट का इंतजार करें. यह भी पढ़ें- क्या आप भी AI का इस्तेमाल करते हैं? जान लें लिमिट, वर्ना फेल हो जाएगा दिमाग UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग हेल्पलाइन नंबर यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 अगस्त से 24 अगस्त 2024 के बीच पूरी की गई थी. च्वाइस फिलिंग के लिए कैंडिडेट्स को 24 से 29 अगस्त 2024 तक का समय दिया गया था. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल करने या किसी भी तरह की समस्या होने पर कैंडिडेट्स हेल्पलाइन नंबर 8189011696, 8189011697, 8189011698, 8189011699 या 8189011700 पर संपर्क कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- 20 दिनों में UPSC मेंस परीक्षा की तैयारी कैसे करें? AI ने बना दिया पूरा प्लान UP NEET UG Counselling Result: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट कैसे चेक करें? यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 रिजल्ट 30 अगस्त 2024 को जारी किया गया था. अगर किसी भी वजह से आपने अभी तक रिजल्ट चेक नहीं किया है तो नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए तुरंत लिस्ट देख लें- 1- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं. 2- वेबसाइट के होम पेज पर अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 3- अपने लॉग इन क्रेडेंशियल एंटर करके सबमिट कर दें. 4- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. यह भी पढ़ें- सितंबर से दिसंबर तक, कई दिन बंद रहेंगे यूपी के स्कूल, खुशी से मनाएं हर त्योहार Tags: Medical Education, NEET, State Medical CollegeFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 08:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed