Muzaffarpur: अग्निवीरों की बहाली के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे अभ्यर्थी जोश से भरे हैं युवा
Muzaffarpur: अग्निवीरों की बहाली के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे अभ्यर्थी जोश से भरे हैं युवा
मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में चार दिसंबर तक अग्निवीर बहाली की भर्ती रैली हो रही है. इसको लेकर अभ्यर्थी मुजफ्फरपुर पहुंचने लगे हैं जिससे यहां के माहौल में जोश भर गया है. छोटे-छोटे बाल, लंबे कद-काठी और चौड़ी छाती वाले अभ्यर्थी जब यहां के चक्कर मैदान के आसपास टहल रहे होते हैं तो ऐसा लगता है जैसे यहां सेना की कोई बटालियन आ गई है
अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर. बिहार में बड़े पैमाने पर अग्निवीरों की बहाली शुरू हो चुकी है. मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में चार दिसंबर तक अग्निवीर बहाली की भर्ती रैली हो रही है. इसको लेकर अभ्यर्थी मुजफ्फरपुर पहुंचने लगे हैं जिससे यहां के माहौल में जोश भर गया है. छोटे-छोटे बाल, लंबे कद-काठी और चौड़ी छाती वाले अभ्यर्थी जब यहां के चक्कर मैदान के आसपास टहल रहे होते हैं तो ऐसा लगता है जैसे मुजफ्फरपुर में सेना की कोई बटालियन आ गई है. इन्हीं अभ्यर्थियों में से अग्निवीरों की बहाली होनी है.
दौड़ में भाग लेने रोहतास, गया समेत अन्य जिलों से आए अभ्यर्थियों ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में बताया कि अग्निवीर के माध्यम से हमारे सामने देश सेवा करने का अवसर है. हमलोग इससे चूकना नहीं चाहते हैं. देश सेवा के लिए वर्दी एक दिन के लिए मिले या चार साल के लिए, हमारे लिए गर्व की बात है. हम यहां इसी उम्मीद से आए हैं कि जब यहां से लौटकर जाएं, तो अपने गांव-घर में गर्व से कह सकें कि हमारी बहाली अग्निवीर के लिए हो गई है.
‘बचपन से ही वर्दी पहनने का है सपना’
अग्निवीर बहाली को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंच रहे युवकों में देशप्रेम की भावना भरी हुई है. देश सेवा भावना से अग्निवीर दौड़ में पूरे जोश के साथ हिस्सा ले रहे हैं. रोहतास के अभय कुमार, गया जिला के अलौकिक कुमार कहते हैं कि बचपन से ही वर्दी पहनने का सपना है. अग्निवीर मेरे लिए अपने सपने को साकार करने का अवसर है. गया के नीतीश कुमार ने बताया की दौड़ में भाग लेने के लिए तैयारी पूरी है. ग्राउंड पर उतर कर पूरी ताकत झोंक देंगे. गया जिले के ही पवन ने बताया कि वो दो महीने से दौड़ की तैयारी कर रहे हैं और पूरी मेहनत के साथ मैदान में दौड़ने के लिए उतरेंगे.
चक्कर मैदान में की गई है व्यवस्था
अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर चक्कर मैदान परिसर में भर्ती प्रबंधन की ओर से पूरी तैयारी की गई है. यहां अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए शौचालय और पेयजल सहित टेंट की व्यवस्था की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Agniveer, Army recruitment, Bihar News in hindi, Muzaffarpur newsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 20:47 IST