टीएमसी पश्चिम बंगाल में ‘भ्रष्टों की सरकार’ चला रही भ्रष्टाचार की सभी हदे पार हो गई हैं : सिंधिया

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का स्तर ‘‘चौंकाने वाला और अभूतपूर्व है.’’ सिंधिया ने आरोप लगाया, ‘‘टीएमसी सरकार ने कुशासन और भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर दी हैं. राज्य में भ्रष्टाचार का स्तर चौंकाने वाला और अभूतपूर्व है.

टीएमसी पश्चिम बंगाल में ‘भ्रष्टों की सरकार’ चला रही भ्रष्टाचार की सभी हदे पार हो गई हैं : सिंधिया
हाइलाइट्ससिंधिया दमदम लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन का जायजा लेने कोलकाता में थेविमानन मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का स्तर चौंकाने वाला और अभूतपूर्व है.सिंधिया ने आरोप लगाया, ‘‘टीएमसी सरकार ने कुशासन और भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर दी हैं. कोलकाता: स्कूल नौकरी घोटाले (Teacher Recruitment Scam) में पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आरोप लगाया कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस ‘भ्रष्टों की सरकार’ चला रही है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नीत राज्य सरकार पर हमला करते हुए नागर विमानन मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का स्तर ‘‘चौंकाने वाला और अभूतपूर्व है.’’ सिंधिया ने आरोप लगाया, ‘‘टीएमसी सरकार ने कुशासन और भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर दी हैं. राज्य में भ्रष्टाचार का स्तर चौंकाने वाला और अभूतपूर्व है. टीएमसी सरकार अब लोगों के लिए नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों की सरकार है. पूरी सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है.’’ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी घोटाले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा भर्ती अभियान के दौरान हुआ था. कथित अनियमितताएं जब हुईं तब चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे. सिंधिया दमदम लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन का जायजा लेने कोलकाता में थे, जिसके लिए उन्हें ‘प्रवास मंत्री’ नियुक्त किया गया है. भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में यह सीट हार गई थी. भाजपा ने 144 लोकसभा सीटों की पहचान की है और 2024 के चुनावों से पहले उन सीट पर पार्टी के संगठन की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को दी है. सिंधिया ने दक्षिणेश्वर से बारानगर तक मेट्रो की सवारी की और स्थानीय लोगों से बातचीत की. उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बंद कमरे में संगठनात्मक बैठकें भी कीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jyotiraditya Scindia, Mamata banerjee, West bengalFIRST PUBLISHED : July 23, 2022, 21:12 IST