वो IPS जिनकी दिलेरी ने लाखों की बचाई जान जैश की निक्‍कर कर दी ढीली

Delhi Attack: दिल्‍ली के ऐतिहासिक लाल किला के पास हुए धमाके ने सबको चौंका दिया है. साजिश की परतें एक-एक कर खुल रही हैं, जिससे खौफनाक बातें सामने आ रही हैं. इसके साथ ही सीनियर IPS ऑफिसर की दिलेरी की भी तारीफ हो रही है, जिन्‍होंने जैश-ए-मोहम्‍मद की बड़ी साजिश को नाकाम करने में अहम भूमिका निभाई.

वो IPS जिनकी दिलेरी ने लाखों की बचाई जान जैश की निक्‍कर कर दी ढीली