तीर-कमान लेकर खड़े थे 6 युवक पुलिस को हुआ शक तलाशी हुई तो फटी रह गई आंखे

Orisha News in Hindi: आमतौर पर कोई व्‍यक्ति भला तीर-कमान के साथ क्‍यों घूमेगा. यही वजह है कि जांच टीम को उनपर शक हुआ. ओडिशा के सिमिलिपाल क्षेत्र में हुए तलाशी अभियान के दौरान वन विभाग की टीमों के होश उड़ गए. सभी छह युवकों को अरेस्‍ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

तीर-कमान लेकर खड़े थे 6 युवक पुलिस को हुआ शक तलाशी हुई तो फटी रह गई आंखे
Orisha News in Hindi: ओडिशा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस ही नहीं वन विभाग के भी होश उड़ा दिए हैं. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि मयूरभंज ज़िले के सिमिलिपाल क्षेत्र में पुलिस टीम को हाथ में तीर और कमान लिए छह युवक मिले. यह पूरा क्षेत्र वन विभाग के अंतर्गत आता है. यहां सिमिलिपाल नेशनल पार्क भी स्थित है. यह इलाका काफी सेंसेटिव माना जाता है. यही वजह है कि बिना देरी किए इन युवकों की जांच की गई. तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से जो मिला, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. जांच दल को इन छह युवकों के पास से दुर्लभी प्रजाती के जंगली सूअर का मांस बरामद किया. साथ ही सांभर हिरन का मांस भी इन युवकों के बैग से बरामद हुआ. यह लोग पेशे से शिकारी हैं और लंबे वक्‍त से तस्‍करी के काम में लिप्‍त रहे हैं. वन विभाग की टीमों ने स्‍थानीय पुलिस के साथ मिलकर गुप्‍त सूचना के आधार पर बीते शनिवार को इस ऑपरेशन को चलाया. आरोपियों की पहचान लगेंद्र गागराई, रायसिंह सिंह खुंटिया, रामदास देहुरी, राम देहुरी, बुधु केराई और खेजुरी हेम्ब्रम के रूप में हुई. तेंदुए का मांस खाने वाले अरेस्‍ट ओडिशा में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. यहां वन क्षेत्र में शिकारी पहले भी कई बड़े कांड कर चुके हैं. करीब दो सप्‍ताह पहले ही ओडिशा के ही नुआपाड़ा जिले में दो युवकों को अरेस्‍ट किया गया था. इनके पास से तेंदुए का मांस बरामद किया गया था. जांच के दौरान वन विभाग को पता चला कि ये युवक तेंदुए को मारकर उसका मांस खाते थे. दोनों की निशानदेही पर दोनों का कटा सिर और खाल भी बमरामद कर लिया गया. वन विभाग के प्रधान सुशांत नंदा ने इस घटना पर कहा कि तेंदुए को मारने और उसका मांस खाने वाले लोगों का समाज से बहिष्कार कर दिया जाना चाहिए. Tags: Forest department, Odisha crime news, Odisha newsFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 14:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed