रुपये को थामने के लिए आरबीआई ने बनाया तगड़ा प्लान डॉलर से करेगा दो-दो हाथ
Dollar-Rupee Rate : रिजर्व बैंक ने कहा है कि जल्द ही सिस्टम में भारतीय करेंसी डालने के लिए डॉलर की खरीद करेगा और बैंकों को रुपया जारी करेगा. इसके साथ ही आरबीआई ने 1 लाख करोड़ की सिक्योरिटीज जारी करने की भी योजना बनाई है.