दोपहर में खरीदा और शाम तक स्टॉक खाते में! 250 रुपये से शुरू होगा सिप
दोपहर में खरीदा और शाम तक स्टॉक खाते में! 250 रुपये से शुरू होगा सिप
Change in Deemat Account : बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों की सहूलियत के लिए बड़े बदलाव की बात कही है. सेबी प्रमुख ने कहा है कि अब टी+1 सेटलमेंट प्रक्रिया को अनिवार्य बनाया जाएगा. इससे निवेशकों को उसी दिन स्टॉक और सिक्योरिटीज का ट्रांसफर खाते में मिल जाएगा, जिस दिन उसे खरीदेंगे.
हाइलाइट्स सेबी प्रमुख ने टी+0 सेटलमेंट अनिवार्य बनाने की बात कही है. इससे निवेशकों के खाते में खरीदने वाले दिन स्टॉक पहुंच जाएगा. साथ ही केवाईसी नियमों को भी सेबी सख्त बनाने की तैयारी में है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों की सहूलियत के लिए सेटलमेंट का टाइम घटाने की तैयारी कर ली है. बदलाव के बाद आपका डीमैट अकाउंट (Deemat Account) एक तरह से सेविंग अकाउंट जैसा काम करने लगेगा. आपने दोपहर में विड्रॉल के लिए शेयर बेचा तो शाम तक पैसा आपके खाते में आ जाएगा. यह सुविधा शेयर और म्यूचुअल फंड दोनों के लिए मिलेगी.
सेबी के चेयरपर्सन मधाबी पुरी बुच ने कहा कि हमने ट्रेडर्स से शेयर और म्यूचुअल फंड का सेटलमेंट T+0 टाइम में करने के लिए कहा है. अभी तक इस सुविधा को वॉलंटरी आधार पर शुरू किया गया था, जिसे आने वाले समय में अनिवार्य बनाया जाएगा. इस बारे में बोर्ड को प्रस्ताव भी भेजा गया है कि मार्च से शुरू की गई इस सुविधा को अब अनिवार्य बना दिया जाए.
ये भी पढ़ें – सबके बूते की बात नहीं रहेगी F&O ट्रेडिंग, 6 गुना होगी महंगी, लाखों कमाने के लिए चाहिए होगा मोटा माल
अभी कुछ ट्रेडर्स दे रहे सुविधा
सेबी प्रमुख ने कहा कि T+0 सेटलमेंट की सुविधा अभी जिरोधा जैसे कुछ ट्रेडर्स दे रहे हैं, जबकि इसे अनिवार्य बनाए जाने के बाद सभी के लिए जरूरी हो जाएगा. इस सिस्टम के तहत अगर कोई निवेशक दोपहर 1.30 बजे शेयर और सिक्योरिटीज के लिए अप्लाई करता है तो शाम तक उसके डीमैट खाते स्टॉक या सिक्योरिटी ट्रांसफर कर दिया जाएगा. मौजूदा व्यवस्था T+1 की है, जहां एक दिन बाद स्टॉक या सिक्योरिटीज को खाते में ट्रांसफर किया जाता है.
250 रुपये में शुरू कर सकेंगे सिप
सेबी प्रमुख ने कहा कि सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को और आसान व सुलभ बनाने के लिए इसमें न्यूनतम निवेश की सीमा को घटाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं. इसके तहत सिर्फ 250 रुपये में ही सिप शुरू किया जा सकेगा. अभी सिप शुरू करने के लिए ज्यादातर ट्रेडर्स मिनिमम 500 रुपये से शुरुआत करते हैं. इसके अलावा केवाईसी नियमों को भी सख्त बनाया जाएगा, ताकि पेटीएम जैसी गलतियां दोबारा न होने पाएं. जो भी इनटिटीज में निवेश करेंगे, उनके लिए केवाईसी के नियमों को सख्त रखा जाएगा.
इंफ्लूएंशर्स पर कसेगा शिकंजा
सेबी चीफ ने कहा कि निवेशकों को प्रभावित करने वाले इंफ्लूएशंर्स पर भी शिकंजा कसा जाएगा. इसके लिए आने वाले समय में कंसल्टेशन पेपर जारी किए जाएंगे. इसका मकसद निवेशकों पर इन इंफ्लूएशंर्स के पड़ने वाले बुरे प्रभावों को दूर करना है. इसके अलावा सेबी के साथ निवेश सलाहकारों के पंजीकरण की प्रक्रिया को भी आसान बनाया जाएगा.
Tags: Business news, Share market, Systematic Investment Plan (SIP)FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 11:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed