4 हाथों से पैसा कमाने का मौका! सेबी ने भी दी मंजूरी बाजार में आने का इंतजार
4 हाथों से पैसा कमाने का मौका! सेबी ने भी दी मंजूरी बाजार में आने का इंतजार
IPO in Share Market : शेयर बाजार में 4 और कंपनियां जल्द कदम रखने वाली हैं. बाजार नियामक सेबी तरफ से इन कंपनियों को मंजूरी मिल चुकी है और माना जा रहा है कि जल्द ही यह कंपनियां अपना आईपीओ लांच कर देंगी.
हाइलाइट्स सेबी ने 4 कंपनियों को आईपीओ की मंजूरी दे दी है. इसमें सबसे बड़ा आईपीओ 1500 करोड़ रुपये का है. यह चारों कंपनियां जल्द ही बाजार में लिस्ट हो जाएंगी.
नई दिल्ली. बाजार में इस साल आईपीओ की धूम मची हुई है. शेयर बाजार के रोज बनाते रिकॉर्ड का फायदा उठाने के लिए तमाम कंपनियां अपना आईपीओ उतारने की लाइन में लगी हैं. इस कड़ी में बाजार नियामक सेबी ने 4 और कंपनियों को अपना आईपीओ उतारने की मंजूरी दे दी है. इसमें ज्वैलरी, लॉजिस्टिक्स से लेकर ग्रीन एनर्जी सेक्टर तक की कंपनियां शामिल हैं. इसमें सबसे बड़ा आईपीओ 1,500 करोड़ रुपये का होगा.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक शेयर बिक्री के लिए नियामकीय मंजूरी पाने वाली कंपनियों में इकोस इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड और केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड भी शामिल हैं. इन चारों कंपनियों ने मार्च और अप्रैल के बीच आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया था.
ये भी पढ़ें – बाबा रामदेव को कोर्ट ने फिर कराया ‘शीर्षासन’, लगा 4 करोड़ रुपये जुर्माना, पर शेयर की सेहत पर नहीं कोई असर
बीते सप्ताह ही मिल गई मंजूरी
आईपीओ दस्तावेज जमा करने वाली चारों कंपनियों को सेबी ने 22-26 जुलाई के बीच ‘निष्कर्ष पत्र’ जारी किए हैं. निष्कर्ष पत्र का मतलब है कि संबंधित कंपनी अपना आईपीओ लाने की दिशा में आगे कदम बढ़ा सकती है. दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, सौर सेल कंपनी प्रीमियर एनर्जीज के प्रस्तावित आईपीओ में 1,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एवं निवेशकों की ओर से 2.82 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है.
ज्वैलरी कंपनी उठाएगी 1,100 करोड़
आभूषण खुदरा शृंखला पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का 1,100 करोड़ रुपये का आईपीओ 850 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा 250 करोड़ रुपये के शेयरों के ओएफएस का संयोजन है. इसका मतलब है कि कंपनी आईपीओ के साथ इसके प्रवर्तकों की हिस्सेदारी बेचकर भी बाजार से पैसे उठाने वाली है.
दो और कंपनियां होंगी लिस्टेड
परिवहन सेवाएं देने वाली इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों की तरफ से 1.8 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश पर आधारित होगा और इसमें नए शेयर नहीं जारी किए जाएंगे. वहीं, केआरएन हीट एक्सचेंजर के प्रस्तावित आईपीओ में 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है. इस राशि का इस्तेमाल राजस्थान के नीमराना में एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए किया जाएगा. इसके बाद चारों कंपनियां बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड हो जाएंगी.
Tags: Business news, IPO, Share marketFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 16:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed