क्या बला है फ्रॉगिंग कैसे एक अजनबी आपके घर में जमा लेता है कब्जा
क्या बला है फ्रॉगिंग कैसे एक अजनबी आपके घर में जमा लेता है कब्जा
What is Frogging : क्या आपको पता है कि आजकल आपकी प्रॉपर्टी पर एक और तरह का खतरा मंडराना शुरू हो गया है. इस टर्म को फ्रॉगिंग कहा जाता है, जिसमें एक अजनबी चुपके से आपके घर में घुस जाता है और बिना आपको भनक लगे हफ्तों परिवार के साथ रहता है.
नई दिल्ली. जरा फर्ज कीजिए कि आपके घर में आपके परिवार के साथ एक अजनबी हफ्तों से रह रहा है और आपको कानोकान खबर भी नहीं. अब जरा अंदाजा लगाइये कि यह आपके परिवार के लिए कितना खतरनाक है और वह अजनबी आखिर क्या कुछ नुकसान कर सकता है. पढ़ने में आपको भले ही यह एक कल्पना और कहानी लगे, लेकिन दुनिया के कई देशों के लोग आज इस सच्चाई का सामना कर रहे हैं. समाज शास्त्रियों ने इसे ‘फ्रॉगिंग’ नाम दिया है.
‘फ्रॉगिंग’ शब्द को बिल्कुल मेढक वाले फ्रॉग से ही लिया गया है, जो इधर-उधर कूदकर अपना जीवन यापन करता है. समाज शास्त्रियों का कहना है कि फ्रॉगिंग से जुड़े लोग भी कभी इस घर में छुपकर कुछ दिनों तक रहते हैं तो कभी दूसरे घर में छुपकर अपना काम चलाते हैं. हालांकि, भारत में अभी तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन दुनिया के कई देशों में इसकी लगातार चर्चा हो रही है कि कैसे एक अजनबी बिना मालिक को खबर हुए उसके घर में हफ्तों या महीनों काट लेता है.
ये भी पढ़ें – बन रहा देश सबसे अनोखा एक्सप्रेसवे! 2 केबल से पार होगी सैकड़ों फीट गहरी खाई, तस्वीरें देख भर जाएगा रोमांच
आखिर क्या है फ्रॉगिंग
जैसे एक मेढक एक जगह से दूसरी जगह कूदकर अपनी जिंदगी बिताता है, कुछ उसी तरह फ्रॉगिंग टर्म के तहत एक इंसान एक जगह से दूसरी जगह जाकर अपनी जिंगती बिताने की कोशिश करता है. चोरी छुपे कि सी के भी घर में जाकर बिना उसके मालिक की जानकारी के छुपकर रहने की प्रक्रिया को फ्रॉगिंग कहा जाता है. इसके तहत इंसान लंबे समय तक भी किसी की प्रॉपर्टी में छुपकर रह सकता है. ऐसा ज्यादातर वे लोग करते हैं, जिनके खुद के घर नहीं हैं अथवा जिंदगी में रोमांच भरना चाहते हैं. कुछ मनोविकार से ग्रस्त लोग भी फ्रॉगिंग की प्रक्रिया अपनाने लगते हैं.
कहां-कहां सामने आया मामला
हवाई देश में फ्रॉगिंग का बहुत ही फेमस मामला सामने आया था. जहां एक कपल ने अपने घर की चीजों को बिखरा देखा और अंजान आवाजें भी आती सुनीं. कई बार खाने का सामान भी गायब रहता था. पूरे घर की जांच की तो पता चला कि उनके घर के एक कोने में खाली जगह में एक इंसान छुपा हुआ है. वह तभी बाहर आता था, जबकि घर खाली रहता था. इसी तरह का मामला दक्षिणी कैरोलिना में भी सामने आया जहां एक स्टूडेंट के घर में खाने की चीजें गायब होने लगीं और अजीब आवाजें आती थी. खोजने पर पता चला कि उनके कमरे में रखी बड़ी अलमारी में एक व्यक्ति छुपा हुआ था.
नजरअंदाज न करें ये संकेत अगर घर में अजीब आवाजें आती हों जैसे चलने की, खरखराने की अथवा कोई भी अन्य आवाज. घर के सामान गायब हों या फिर अपनी जगह पर न हों अथवा कोई सामान ऐसी जगह पड़ा हो, जहां नहीं होना चाहिए. अगर पानी, गैस और बिजली का बिल आपके अनुमान से भी ज्यादा आने लगे तो भी नजरअंदाज न करें. अगर कोई लॉक टूटा हो अथवा खिड़की खुली हो या फिर घर के धूल भरी जगहों पर कदमों के निशान दिखें. फ्रॉगिंग से बचने के लिए आप घर में कैमरे लगवाएं, एंट्री प्वाइंट को रेगुलर चेक करते रहें.
Tags: Business news, Property dispute, Property investment, Property marketFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 11:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed