राज कुंद्रा के पास कितना पैसा क्या है शिल्पा शेट्टी की कमाई का जरिया
राज कुंद्रा के पास कितना पैसा क्या है शिल्पा शेट्टी की कमाई का जरिया
Raj Kundra Net Worth : बॉलीवुड अभिनेत्री राज कुंद्रा के खिलाफ लंबे समय से ईडी की कार्रवाई चल रही है. इस कड़ी में यूपी सहित देशभर में उनके खातों और बिजनेस ठिकानों पर छापेमारी की गई है. लेकिन, इस कार्रवाई के बीच आपको बताते हैं कि राज कुंद्रा के पास असल में कितनी संपत्ति है और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी की कमाई का क्या जरिया है.
नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारोबारी और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. ईडी ने कुंद्रा के देशभर में स्थित बिजनेस ठिकानों और खातों की जांच की और करीब 97 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी सीज भी कर दी है. कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई गंभीर आरोप हैं. इस खबर के बाद अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि आखिर राज कुंद्रा ने अब तक कितना पैसा बनाया है और बॉलीवुड से दूर होने के बावजूद उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी कहां से करोड़ों रुपये कमाती हैं, तो हम आपकी इस जिज्ञासा को दूर किए देते हैं.
लंदन में जन्में राज कुंद्रा कई बिजनेस चलाते हैं. इसमें सतयुग गोल्ड, सुपर फाइट लीग और रेस्तरां चेन बास्टियन हॉस्पिटैलिटी जैसे बिजनेस शामिल हैं. उन्हें क्रिप्टोकरेंसी के जरिये पोंजी स्कीम चलाने का भी आरोपी बनाया गया है. कुंद्रा ने साल 2015 में ऑनलाइन एंड टीवी ब्रॉडकास्ट प्लेटफॉर्म बेस्ट डील टीवी शुरू किया था, जो एक तरह का होम शॉपिंग चैनल था. इसके साथ अक्षय कुमार सहित तमाम फिल्मी हस्तियां जुड़ीं थी. सरकार की स्टार्टअप इंडिया स्कीम के तहत कुंद्रा ने भारत पहला लाइव स्ट्रीम सोशल मीडिया ऐप ‘जल्दी’ लांच किया था. इसके जरिये प्रोफेशनल्स को अपना लाइव वीडियो दिखाने का अवसर मिलता था.
ये भी पढ़ें – फिर तो कोई नहीं रहेगा बेरोजगार! सिर्फ एक सेक्टर में ही 11 करोड़ लोगों को जॉब देने की क्षमता, दावे में कितनी सच्चाई
बुर्ज खलीफा में फ्लैट, 2800 करोड़ नेट वर्थ
राज कुंद्रा की कुल नेट वर्थ करीब 2,800 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनके पास मुंबई में एक सी-फेसिंग बंगला है, जिसमें जिम सहित तमाम लग्जरी सुविधाएं हैं. इसके अलावा लंदन में भी एक लग्जरी विला और कई डुप्लेक्स अपार्टमेंट हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है. इतना ही नहीं दुबई के बुर्ज खलीफा की 19वीं मंजिल पर कुंद्रा का भी एक फ्लैट है. एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है.
लग्जरी कारों का कलेक्शन
राज कुंद्रा के पास कई लग्जरी कारें हैं. इसमें सबसे महंगी Mercedes Benz GL350CDI है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा 2 करोड़ से भी ज्यादा कीमत की Bentley Flying Spur भी है, जिसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर बताई जाती है. कुंद्रा के बेड़े में BMW i8 हाइब्रिड कार भी शामिल है, जिसकी कीमत करीब 1.6 करोड़ रुपये के आसपास है.
क्या है शिल्पा की कमाई का जरिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन आज भी उनकी कमाई करोड़ों में है. शिल्पा को एक फिटनेस आइकन के रूप में देखा जाता है. उनकी कुल नेट वर्थ करीब 134 करोड़ रुपये बताई जाती है. शिल्पा ने साल 2022 में एसवीएस स्टूडियो में 10 करोड़ रुपये का निवेश किया था. इसके अलावा बास्टियन हॉस्पिटैलिटी रेस्तरां चेन में भी उनकी बड़ी हिस्सेदारी है, जो कमाई का प्रमुख जरिया है. DreamSS के नाम से शिल्पा का एक फैशन क्लॉथिंग लाइन भी चलता है. उनके फिटनेस ऐप ‘सिंपल सोलफुल’ को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और यहां से भी करोड़ों की कमाई होती है.
कई कंपनियों में निवेश
इसके अलावा शिल्पा शेट्टी ब्रांड के विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करती हैं. एक ब्रांड के विज्ञापन के लिए शिल्पा 1 करोड़ से ज्यादा का चार्ज करती हैं. शिल्पा शेट्टी ने ब्यूटी और बेबी ब्रांड ममा अर्थ में भी बड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी. इसके अलावा याकुल्ट, चिंकन्यूट्रिक्स, जॉफ, फास्टएंडअप, बी नेचुरल और एचआरएल डायग्नोस्टिक सहित कई स्टार्टअप और बड़ी कंपनियों में करोड़ों का निवेश भी किया है.
Tags: Business news, Raj kundra, Shilpa shettyFIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 15:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed