अरबपति बन जाएगा दुनिया का हर आदमी! बस हाथ लग जाए यह चीज नासा ने भेजी टीम
अरबपति बन जाएगा दुनिया का हर आदमी! बस हाथ लग जाए यह चीज नासा ने भेजी टीम
Most Valuable Things : अमेरिकी स्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट नासा का दावा है कि स्पेस में घूम रहा एक ऐसा एस्टरॉयड जो हमारे हाथ लग जाए तो धरती का हर इंसान अरबपति बन सकता है. इस पर निकिल, आयरन, सोना और प्लेटिनम का विशाल भंडार है.
नई दिल्ली. जरा फर्ज कीजिए, क्या हो अगर धरती का हर व्यक्ति अरबपति बन जाए. फिलहाल तो यह बात आपको दिन में सपने देखने जैसी लगेगी, लेकिन वैज्ञानिकों के हाथ ऐसा फॉर्मूला लग चुका है, जिसे पूरा करने पर हर आदमी के पास अरबों रुपये होंगे. ऐसा भी नहीं कि यह सिर्फ ख्यालों की बात है, इस चीज को लाने के लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अपनी टीम भी भेज दी है. बस मुश्किल सिर्फ ये है कि यह कीमती चीज धरती पर नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में हमसे करोड़ों किलोमीटर दूर तैर रही है.
दरअसल, वैज्ञानिकों ने ऐसा एस्टरॉयड खोजा है, जो सोने-प्लेटिनम जैसी महंगी चीजों से भरपूर है. इस एस्टरॉयड पर इतना ज्यादा सोना और महंगी धातुएं हैं कि उसकी कीमत से धरती का हर आदमी अरबपति बन जाएगा. वैज्ञानिकों ने इसका नाम 16 Psyche रखा है. यह एस्टरॉयड मंगल और बृहस्पति गृहों के बीच स्थित है. इस पर निकिल, आयरन, गोल्ड और प्लेटिनम प्रचुर मात्रा में हैं. इस तरह यह हमारे सोलर सिस्टम का सबसे कीमती चीज बन गया है.
ये भी पढ़ें – IPO तो बहुत खरीदे, इस NFO में पैसे लगाकर देखो, लॉन्ग टर्म में दे सकता है बंपर रिटर्न, 2 दिसंबर तक है मौका
क्यों खास है यह एस्टरॉयड
ऐसा नहीं है कि इस एस्टरॉयड की खोज अभी हुई है. इसे साल 1852 में इटली के एस्ट्रोनॉट एनिबल डी गैसपेरिस ने खोजा था. करीब 226 किलोमीटर की परिधि वाले इस एस्टरॉयड का निर्माण मूलरूप से निकिल और आयरन से हुआ है, जिसमें सोने-प्लेटिनम सहित अन्य कीमती धातुओं का भी बड़ा भंडार है. इसका कंपोजिशन ही वैज्ञानिकों के कौतुहल का विषय है और उनकी नजर सालों से इस पर टिकी हुई है.
कितनी है इसकी कीमत
अब बात करते हैं कि आखिर इस एस्टरॉयड की कितनी कीमत का अनुमान लगाया गया है. 16 Psyche की अनुमानित कीमत 10 क्वाड्रिलियन डॉलर बताई जा रही है. यह 10 करोड़ अरब डॉलर के आसपास होगा. इसका मतलब है कि 1 के बाद 19 जीरो लगाकर इस संख्या की गणना की जाएगी. जाहिर है कि इसे रुपये में बदलकर पढ़ना तो और भी मुश्किल होगा. लेकिन, इतना तय है कि यह रकम धरती पर आ जाए तो हर व्यक्ति के पास अरबों रुपये होंगे.
कब पहुंचेगी नासा की टीम
यहां तक तो ठीक है, लेकिन असल समस्या इसे धरती पर लाने या अंतरिक्ष में इसकी माइनिंग करने की है. नासा ने इसी बात की जानकारी के लिए अक्टूबर, 2023 यानी एक साल पहले ही अपना स्पेसक्राफ्ट भेज दिया है. चूंकि, यह एस्टरॉयड धरती से करीब 3.5 अरब किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. लिहाजा यहां तक स्पेसक्राफ्ट को पहुंचने में अगस्त, 2029 तक का समय लगेगा.
आसपास हैं और भी कीमती एस्टरॉयड
नासा का कहना है कि उसका स्पेसक्राफ्ट 16 Psyche की कक्षा में करीब 26 महीने बिताएगा और इस दौरान उसके इतिहास सहित अन्य जानकारियां जुटाएगा. इस एस्टरॉयड के आसपास और भी कई कीमती एस्टरॉयड हैं, जिनकी कुल वैल्यू करीब 700 क्वाड्रिलियन डॉलर बताई जा रही है. सबसे कीमती एस्टरॉयड की अनुमानित वैल्यू 27 क्वाड्रिलियन डॉलर है.
Tags: American billionaires, Business news, Nasa studyFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 15:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed