बहुत सयाने हैं देश के युवा निवेश में अपनाते हैं ऐसी रणनीति कि न हो नुकसान

Investment Tips : शेयर बाजार और म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने को लेकर युवाओं का रुख पूरी तरह बदल गया है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मिलेनियल्‍स का जोर छोटी राशि लगाकर हिस्‍सेदारी खरीदने पर ज्‍यादा रहता है और सबसे ज्‍यादा ऑर्डर भी इन्‍हीं के आते हैं.

बहुत सयाने हैं देश के युवा निवेश में अपनाते हैं ऐसी रणनीति कि न हो नुकसान
हाइलाइट्स रिपोर्ट में कहा गया है कि युवाओं को वैकल्पिक निवेश के मौके लुभा रहा है. इस निवेश उत्पाद में युवाओं की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत तक पहुंच गई है. कुल ऑर्डर में से 60 प्रतिशत 40 साल से कम उम्र के निवेशकों के हैं. नई दिल्‍ली. देश युवाओं ने निवेश को लेकर ऐसी रणनीति अपना रखी है कि नुकसान का डर ही न रहे. डिजिटल निवेश मंच ग्रिप इनवेस्ट ने गुरुवार को एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि युवाओं को वैकल्पिक निवेश काफी लुभा रहा है और वे ऐसी रणनीति पर काम करते हैं, जिसमें जोखिम न के बराबर रहे. युवाओं की निवेश रणनीति से एक्‍सपर्ट भी हैरान हैं और उनकी सराहना भी करते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि युवाओं को वैकल्पिक निवेश के मौके लुभा रहा है और वे नए जमाने के निवेश उत्पाद ‘फ्रैक्शनल’ यानी संपत्ति में छोटी राशि के निवेश के जरिये हिस्सेदारी हासिल करने को तरजीह दे रहे हैं. इस निवेश उत्पाद में युवाओं की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत तक पहुंच गई है. ये भी पढ़ें – जीएसटी कलेक्‍शन देख पाकिस्‍तानी पीएम की फट गईं आंखें, बोले- एक चीज मिले तो भारत को पीछे छोड़ देंगे छोटी राशि से बड़ा दांव रिपोर्ट के अनुसार, ‘मिलेनियल्स’ (जिनका जन्म 1981 से 1996 के बीच हुआ है) निवेश करते समय अब संपत्तियों में छोटी राशि लगाकर हिस्सेदारी हासिल करने पर गौर कर रहे हैं. उनका रुझान इस ओर लगातार बढ़ रहा है. ग्रिप इनवेस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसके मंच पर जितने निवेशक हैं, उसमें दो तिहाई युवा (मिलेनियल्स) हैं. 60 फीसदी ऑर्डर 40 साल से कम उम्र वालों के वर्तमान में ग्रिप इनवेस्ट पर 26,000 से अधिक निवेशक हैं. इन निवेशकों ने कम-से-कम एक बार इस मंच का उपयोग किया है. रिपोर्ट के अनुसार, कुल ऑर्डर में से 60 प्रतिशत 40 साल से कम उम्र के निवेशकों के हैं. 21 साल के निवेशक अधिक रिटर्न देने वाले ‘फ्रैक्शनल’ निवेश को तरजीह दे रहे हैं. इसके अलावा, मंच पर 77 प्रतिशत उपयोगकर्ता खुद से निवेश करने के रुख को पसंद करते हैं और व्यक्तिगत शोध के आधार पर निर्णय लेते हैं. मिलेनियल्‍स सबसे आगे रिपोर्ट के अनुसार, 65 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ‘मिलेनियल्स’ पहले स्थान पर हैं. वहीं, 20 प्रतिशत निवेश ‘जेनरेशन एक्स’ यानी 1960 के मध्य से लेकर 1980 की शुरुआत में जन्म लेने वाले लोग कर रहे हैं. पिछले दो साल में, वैकल्पिक निवेश ने युवा निवेशकों को आकर्षित किया है और वे इसे तरजीह दे रहे हैं. यह पीढ़ी (मिलेनियल्स) निवेश के लिए जोखिम-समायोजित दृष्टिकोण चुन रही है जबकि पहले जोखिम से बचने के रुख को तरजीह दी जाती थी. Tags: Business news in hindi, Investment, Investment tipsFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 07:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed