होमवर्क पूरा नहीं करने पर टीचर ने छात्र को इतना पीटा कि चली गयी आंखों की रोशनी
होमवर्क पूरा नहीं करने पर टीचर ने छात्र को इतना पीटा कि चली गयी आंखों की रोशनी
मारपीट का आरोप सहायक शिक्षक प्रिंस कुमार पर लगा है. इस मामले में विद्यालय के प्रबंधन रंजीत सिंह और उनकी पत्नी पर पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. सदर थाने में स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है.
हाइलाइट्स अरवल में होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने बेरहमी से पीटा बेरहमी से पिटाई के कारण चली गयी छात्र के आंखों की रोशनी
पटना. अरवल जिला मुख्यालय के हिमालयन आवासीय विद्यालय उमेंराबाद में पांचवीं क्लास के बच्चे को टीचर ने छड़ी से ऐसी पिटाई की कि आंख की रोशनी ही चली गई. बच्चे के पैरंट्स ने स्कूल में शिकायत की और पुलिस के पास मामला दर्ज किया है. यह मामला जिला मुख्यालय के हिमालयन आवासीय विद्यालय का है. बताया जाता है कि अमृत राज बीमार रहने के कारण एक दिन पूर्व विद्यालय नहीं गया था. इसलिए वह होमवर्क पूरा नहीं कर पाया था.
जानकारी के अनुसार होमवर्क पूरा नहीं होने की वजह से क्लास के शिक्षक उनके बेटे को छड़ी से पिटाई शुरू कर दी जिसमें आंखें उनकी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के सूचना के बाद तुरंत उन्हें सदर अस्पताल लगभग ले गए. डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. उसका इलाज आईजीएमएस पटना में नेत्र विभाग में कराया गया है.
डॉक्टर ने कहा कि लो विजन और रेटिना की समस्या हो गई जो आंखों में गहरा चोट लगने के कारण हुआ है. पीड़ित छात्राके पिताजी रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के सरौती निवासी संजीत कुमार विद्यालय के शिक्षक हैं, जो जिला मुख्यालय में किराए के मकान में रहकर बच्चों को हिमालयन आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करते थे. मारपीट का आरोप सहायक शिक्षक प्रिंस कुमार पर लगा है.
इस मामले में विद्यालय के प्रबंधन रंजीत सिंह और उनकी पत्नी पर पर मारपीट का आरोप लगाया गया है. सदर थाने में स्कूल के टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है. उसी के तहत ऐक्शन लिया जा रहा है. इस घटनाक्रम में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
Tags: Bihar School Examination Board, Bihar Teacher, Child CareFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 07:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed