1 रशियन ढेर सारा माल और भगवान से मिलाने का वादा NCB के हाथ लगी सफलता

Tamil Nadu News: चेन्नई एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक ऐसे रशियन गैंग का पर्दाफाश हुआ है जो एक कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को धर्म चरम सुख प्राप्त करने के लिए नशीले पर्दाथ का सप्लाई करते हैं. इस कार्यक्रम को लेकर एक टेलीग्राम पर मैसेज भी शेयर किया गया.

1 रशियन ढेर सारा माल और भगवान से मिलाने का वादा NCB के हाथ लगी सफलता
चेन्नई: देश में इन दिनों नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. इसमें देश से लेकर विदेश तक के लोग शामिल हैं. चेन्नई से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक रशियन गैंग का भांडाफोड़ हुआ है. यह गैंग लोगों को भक्ती के चरम तक पहुंचाने का वादा कर लोगों को नशीली पदार्थ सप्लाई कर रहे हैं. साथ ही एक बड़े स्तर पर कार्यक्रम करने का प्लान बनाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम को लेकर एक टेलीग्राम पर मैसेज भी शेयर किया गया. इस मैसेज पर लिखा था ‘मनाली में हिमालय की राजसी पृष्ठभूमि में स्थापित यह रिट्रीट व्यक्तियों के लिए गहन आध्यात्मिक यात्रा का वादा करता है, जिसमें उपचार और आत्म-खोज देखने को मिलती है…. हिमालय के ज्ञान पर भरोसा करें और आत्म-खोज और आध्यात्मिक सशक्तीकरण की यात्रा पर निकल पड़ें.’ पढ़ें- दिल्लीवालों आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ… अब खूब करो छपाक-छपाक, UP में कब गर्मी से मिलेगी राहत? आ गई तारीख मीडिया रिपोर्ट में यह टेलीग्राम मैसेज है, जिसे रूस के एक समूह ने पिछले दो सालों से देश के अलग-अलग हिस्सों में ‘अयाहुआस्का’ रिट्रीट आयोजित करके फैलाया है. इसमें कोई संदेह नहीं है: इसका आध्यात्मिक यात्रा से कोई लेना-देना नहीं है. NCB को इस बात की भी चिंता है कि इस तरह के आयोजनों को आयोजित करने वाले पुरुष सरगना और उसकी महिला समन्वयक कौन हैं, जो आयोजन स्थलों की व्यवस्था करके, आमंत्रण भेजकर और फीस जमा करके इस तरह के आयोजनों को अंजाम देते हैं. दो दिनों के लिए भागीदारी शुल्क लगभग 1.25 लाख रुपये था. ऐसे आयोजनों में दिए जाने वाले पदार्थों की अधिक मात्रा जानलेवा हो सकती है. क्या है अयाहुआस्का अयाहुआस्का (अमेजन बेसिन में पाई जाने वाली जड़ी-बूटियों का मिश्रण जिसमें डाइमिथाइलट्रिप्टामिन या डीएमटी होता है), अमानिटा और काम्बो शायद हममें से अधिकांश लोगों के लिए परिचित शब्द न होंय. लेकिन लगभग 50 से 70 लोगों ने ऐसे “आध्यात्मिक” रिट्रीट के लिए खुद को पंजीकृत किया है, जहां ऐसे पदार्थों का दुरुपयोग आम बात है, जो देश में इसकी “लोकप्रियता” को दर्शाता है. पिछले हफ़्ते, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में एक अयाहुस्का सेशन की योजना बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और एक रूसी जोड़े को गिरफ़्तार किया. टेलीग्राम मैसेज जुलाई में गिरोह की अगली वापसी के लिए था. Tags: Drug CartelFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 09:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed