इस मामले में टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने सबको पछाड़ा
इस मामले में टाटा मोटर्स और महिंद्रा ने सबको पछाड़ा
महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से कहा गया कि कंपनी को बीते वित्त वर्ष में रेकॉर्ड 674 पेटेंट मिले हैं. टाटा मोटर्स को भी वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 333 पेटेंट अप्रूवल दिए गए.
नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की प्रमुख घरेलू कंपनियां महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स को पिछले वित्त वर्ष, यानी 2023-24 में प्रोडक्ट और प्रोसेस इनोवेशन से संबंधित रिकॉर्ड संख्या में पेटेंट अप्रूवल मिली हैं. जहां महिंद्रा एंड महिंद्रा को 674 अप्रूवल मिले, तो वहीं टाटा मोटर्स को भी वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 333 पेटेंट अप्रूवल दिए गए.
महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से कहा गया कि कंपनी को बीते वित्त वर्ष में रेकॉर्ड 674 पेटेंट मिले हैं. एमएंडएम के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वाहन और कृषि क्षेत्र) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि हम भविष्य के लिए तैयार रहने के महत्व को समझते हैं, इसलिए हमने टेक्नॉलजी और स्किल के मामले में आगे रहने के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट में व्यापक निवेश सुनिश्चित किया है. एमएंडएम ने अभी तक अलग-अलग व्हीकल सेगमेंट में 1,185 पेटेंट हासिल किए हैं.
बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास 31 मार्च, 2024 तक 193 पेटेंट अप्रूवल की प्रतीक्षा में हैं. कुल मिलाकर कंपनी ने अबतक 2,212 पेटेंट आवेदन किए हैं. टाटा मोटर्स को पिछले वित्त वर्ष के दौरान 333 पेटेंट की अप्रूवल मिले, जो एक साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है. अब उसके मंजूर पेटेंट की कुल संख्या 850 से ज्यादा हो गई है. यहां बताना जरूरी है कि पेटेंट में अलग-अलग व्हीकल सिस्टम के पावरट्रेन, सस्पेंशन, ब्रेक्स और एमिशन कंट्रोल से जुड़े पार्ट्स शामिल होते हैं.
Tags: Auto News, Mahindra and mahindra, Tata MotorsFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 15:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed