महिलाओं को मछली पालन के लिए मिलेगी सब्सिडी ऐसे उठाएं योजना का लाभ

उत्तर प्रदेश में महिलाओं को मत्स्य पालन के क्षेत्र से जोड़ने के लिए सरकार नई योजना चला रही है. इस योजना का नाम एरिएशन सिस्टम स्थापना है. इसमें महिलाओं को मछली पालन के लिए सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जाएगा. महिलाएं 19 अगस्त तक मत्स्य विभाग के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महिलाओं को मछली पालन के लिए मिलेगी सब्सिडी ऐसे उठाएं योजना का लाभ
रामपुर. उत्तर प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मत्स्य पालन से जोड़ने की योजना है. इसके लिए एरिएशन सिस्टम स्थापना नाम योजना की शुरूआत की गई है. इसमें महिलाओं को मछली पालन के लिए सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जाएगा. हालांकि सरकार ने इसके लिए कुछ मानक तय किए हैं. इन मानकों को पूरा करने वाली महिलाएं योजना का लाभ लेकर बेहतर मुनाफा कमा सकती हैं. रामपुर जिले में भी मत्स्य विभाग ने महिला मछली पालकों के लिए एयरेशन सिस्टम स्थापना नाम की नवीन योजना का शुभारंभ किया है. विभागीय वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन मत्स्य विभाग के विभागीय वेबसाइट https://fisheries.up.gov.in पर जाकर 19 अगस्त तक कर सकते हैं. इस योजना में मत्स्य बीज, हैचरी स्वामी, निजी तालाब एवं पट्टे के तालाब पर ऐसी महिला मत्स्य पालक, जिनके तालाब की पट्टा अवधि कम से कम पांच वर्ष अवशेष हो, वह आवेदन कर सकती हैं. 0.5 हेक्टेयर के तालाब पर 2 हॉर्सपावर के एक क्याड पैडिल कील एरियेटर एवं 01 हेक्टेयर या उससे बड़े तालाब के लिए अधिकतम दो एरियेटर पर महिला मत्स्य पालक को दिया जाएगा. जिनके तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हेक्टेयर है, उनकी उत्पादकता में वृद्धि के लिए अनुदान दिया जाएगा. मत्स्य पालक के तालाब पर विद्युत कनेक्शन अथवा जनरेटर की सुविधा अवश्य उपलब्ध होनी चाहिए, तभी योजना का लाभ मिलेगा. कटेगिरी के अनुसार मिलेगा अनुदान एरिएशन सिस्टम स्थापना योजना का लाभ लेने के लिए तालाबों के ऐसे सभी प‌ट्टाधारक जिनके पट्टे की अवधि में न्यूनतम 5 वर्ष अवशेष हो वह भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की इकाई लागत 0.75 लाख रुपये प्रति यूनिट पर सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत अनुदान  दिया जाएगा. वहीं अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 60 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा. मत्स्य विभाग के वेबसाइट पर जाकर भी अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं. Tags: Local18, Rampur news, UP New Scheme, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 15:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed