कैसा ‘इंडिया’ गठबंधन राहुल की रैली में नहीं दिखी AAP के किसी नेता की फोटो

दिल्ली में पहली रैली के लिए राहुल गांधी पहुंचे और अपने भाषण में सबसे पहले मीडिया पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि प्रेस के मित्रों आपका स्वागत है, लेकिन आप हमारे मित्र नहीं हो.

कैसा ‘इंडिया’ गठबंधन राहुल की रैली में नहीं दिखी AAP के किसी नेता की फोटो
नई दिल्ली. दिल्ली में पहली रैली के लिए राहुल गांधी पहुंचे और अपने भाषण में सबसे पहले मीडिया पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि प्रेस के मित्रों आपका स्वागत है, लेकिन आप हमारे मित्र नहीं हो. कांग्रेस की रैली में अरविंद केजरीवाल या आम आदमी पार्टी के किसी नेता का भी फोटो नहीं लगाया गया है. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में अरविंद केजरीवाल हमारी पार्टी के बटन दबाएंगे और हम केजरीवाल को सपोर्ट करेंगे. राहुल गांधी ने कांग्रेस और AAP के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमारा लक्ष्य इस संविधान की रक्षा करना है…अगर ये संविधान चला गया, जो कि बीजेपी और पीएम मोदी चाहते हैं… तो पहला काम इस संविधान की रक्षा करना है क्योंकि यही आपका भविष्य है, आपका सपना है और आपकी दिल की आवाज है…’ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ‘केजरीवाल और हेमंत सोरेन जी को जेल में डाल दिया गया. कांग्रेस नेताओं की भी एक सूची है… दिल्ली से एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है… हमारी लड़ाई है संविधान बचाओ…’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हीं 5-10 पत्रकारों को 30-35 इंटरव्यू दिए हैं. 2-3 बुद्धिजीवियों और पत्रकारों ने मुझे लिखा और सार्वजनिक घोषणाएं कीं. उन्होंने नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखकर कहा कि लोकतंत्र में बहस होनी जरूरी है और आपको राहुल गांधी के साथ बहस करनी चाहिए…मैं तैयार हूं, नरेंद्र मोदी जहां चाहें मुझसे बहस कर सकते हैं. आपको क्या लगता है, क्या वह मुझसे बहस करने आएंगे? नहीं, वह नहीं कर सकते…नरेंद्र मोदी बहस नहीं कर सकते.’ बिभव कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, याचिका का कोई मतलब नहीं है, कोर्ट ने केजरीवाल के PA को दिया झटका कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि “…भारत के गरीब लोगों की एक सूची तैयार की जाएगी…इनमें से हर परिवार से एक महिला का चयन किया जाएगा. उस महिला के खाते में सालाना 1 लाख रुपये जमा किए जाएंगे. राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि इससे देश से गरीबी को खत्म करने में बहुत मदद मिलेगी. Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rahul gandhi, Rahul gandhi latest newsFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 21:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed