Opinion: कांग्रेस की गलतियों पर राहुल गांधी का कबूलनामा! क्या मिलेगा कोई लाभ

Rahul Gandhi admits Congress mistakes: राहुल गांधी ने अमेरिका में सार्वजनिक रूप से कबूल किया कि 80 के दशक में कांग्रेस राज में गलतियां हुई हैं. उन्होंने यह भी कबूल किया कि 1984 के सिख दंगों की जिम्मेवारी लेने को वे तैयार हैं. यह कांग्रेस की किसी बड़ी सियासी रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है. पर, इसे कांग्रेस का अद्भुत बदलाव तो मानना ही पड़ेगा.

Opinion: कांग्रेस की गलतियों पर राहुल गांधी का कबूलनामा! क्या मिलेगा कोई लाभ