नोएडा-जेवर में दो जगह बनेंगे बुलेट ट्रेन के स्टेशन जानें प्लान
नोएडा-जेवर में दो जगह बनेंगे बुलेट ट्रेन के स्टेशन जानें प्लान
नोएडा (Noida) में बुलेट ट्रेन (Bullet Train) का स्टेशन बनने से नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के पास बन रही मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी समेत और दूसरी बड़ी योजनाओं को भी रफ्तार मिलेगी. दिल्ली-मुम्बई, ईस्टर्न पेरिफेरल, यमुना और गंगा एक्सप्रेसवे को भी किसी न किसी तरह जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से जोड़ा जा रहा है.
नोएडा. दिल्ली (Delhi) से वाराणसी (Varanasi) के बीच गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) ऐसा जिला होगा जहां हाई स्पीड बुलेट ट्रेन के दो स्टेशन को मंजूरी दी गई है. रेल मंत्रालय ने बुलेट ट्रेन के स्टेशन को मंजूरी दे दी है. नोएडा (Noida) और जेवर में स्टेशन बनाए जाएंगे. दिल्ली से जेवर तक बुलेट ट्रेन एलिवेटेड ट्रेक पर दौड़ेगी. यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे एलिवेटेड ट्रेक बनाया जाएगा. इसके लिए यमुना अथॉरिटी ने अपनी जमीन फ्री में दी है. जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) पर इसका स्टेशन अंडरग्राउंड होगा. ऐसा माना जा रहा है कि साल 2029 तक एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों को बुलेट ट्रेन की सेवा मिलने लगेगी.
सेक्टर-148 और एयरपोर्ट पर बनेगा बुलेट ट्रेन का स्टेशन
बुलेट ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां से चलेगी. लेकिन नोएडा तक पहुंचने में इसे सिर्फ 21 मिनट ही लगेंगे. नोएडा में सेक्टर-148 में बुलेट ट्रेन के स्टेशन को मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट पर टर्मिनल के नीचे अंडरग्राउंट स्टेशन बनाया जाएगा. जेवर एयरपोर्ट के बाद बुलेट ट्रेन का ठहराव मथुरा, आगरा, इटावा, कानपुर, लखनऊ और इलाहबाद के बाद वाराणसी होगा. दिल्ली से वाराणसी तक का सफर 816 किमी का है. अभी इसे पूरा करने में 12 से 15 घंटे लगते हैं. लेकिन बुलेट ट्रेन इस दूरी को 4 घंटे में पूरा करेगी.
सुपर फॉस्ट मेट्रो से भी जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट
दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच सुपर फॉस्ट मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी भी हो रही है. इसके लिए 120 किमी की रफ्तार से दौड़ने वाली मेट्रो के लिए अलग से एक कॉरिडोर बनाया जाएगा. यमुना अथॉरिटी का प्लान है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही मेट्रो ट्रेन ग्रेटर नोएडा तक भी पहुंच जाए. इसके लिए अथॉरिटी पहले फेज में आईजीआई, दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर नॉलेज पार्क (ग्रेटर नोएडा) के 38 किमी लम्बे रूट तक नया मेट्रो रेल कॉरिडोर तैयार करेगी. इसके लिए पूरी लाइन नए तरीके से बिछाई जाएगी.
नोएडा के इन 22 चौराहों से गुजर रहे हैं तो VMD पर दें ध्यान, नहीं फसेंगे जाम में
दूसरा फेज 35.6 किमी का है. इस फेज में नॉलेज पार्क से लेकर जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो ट्रेन चलाने का प्लान है. नॉलेज पार्क से जेवर तक मेट्रो का रूट एलिवेटेड होगा. यह गौतम बुद्ध नगर का सबसे लम्बा रूट होगा. नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट की लम्बाई 29.7 किमी है. एयरपोर्ट पर मेट्रो ट्रेन टर्मिनल के नीचे अंडरग्राउंड चलेगी.
लॉजिस्टिक और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब को होगा बड़ा फायदा
गौरतलब रहे ग्रेटर नोएडा में बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास केन्द्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट लॉजिस्टिक और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाया जा रहा है. टप्पल, अलीगढ़ में भी यमुना अथॉरिटी लॉजिस्टिक हब बनाने जा रही है. नोएडा में बुलेट ट्रेन का स्टेशन बनने से लॉजिस्टिक और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब को रफ्तार मिलेगी. बोड़ाकी रेलवे को ही दिल्ली-हावड़ा रूट के लिए एक बड़े स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. आईएसबीटी बस अड्डा भी बनेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bullet train, Jewar airport, Noida news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 11:37 IST