काम की खबर: कुत्ते को पालने का है शौक तो ऐसे रखें ख्याल नहीं करेगा अपने मालिक पर हमला
काम की खबर: कुत्ते को पालने का है शौक तो ऐसे रखें ख्याल नहीं करेगा अपने मालिक पर हमला
लखनऊ में पिटबुल कुत्ते ने अपनी मालकिन पर जानलेवा हमला किया, जिसमें उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद कुत्तों को लेकर देशभर में बहस छिड़ गई है. नोएडा में कुत्तों के लिए काम करने वाले संजय महापात्रा बताते हैं कि कुत्ते सिर्फ देखने या दिखावे के लिए न पाले. एक जिम्मेदारी होती है उसी के हिसाब से उनकी देखरेख करनी चाहिए.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
नोएडा. कुत्तों के बारे कहा जाता है कि यह सबसे वफादार जानवर होता है. पौराणिक कथाओं में भी कुत्ते को अच्छे साथी और रक्षक के रूप में दर्शाया गया है. महाभारत खत्म होने के बाद युधिष्ठिर जब स्वर्ग में जा रहे थे तो साक्षात इंद्र उनको लेने आए, लेकिन इंद्र भगवान ने कुत्ते को साथ नहीं ले जाने की बात कही, तो युधिष्ठिर कुत्ते को साथ लेकर जाने को अड़ गए. उसी समय यमराज प्रकट हुए जो कि कुत्ते के रूप में थे. इन सबके बावजूद पालतू कुत्ते द्वारा मालिक की जान लेने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अभी हाल ही में लखनऊ में एक पिटबुल कुत्ते ने अपनी मालकिन पर जानलेवा हमला किया जिससे उनकी मौत हो गई थी. ऐसी घटनाओं के बाद सवाल उठता है कि गलती कहां और किससे हो रही है.
नोएडा में कुत्तों के लिए काम करने वाले संजय महापात्रा बताते हैं कि कुत्ते सिर्फ देखने या दिखावे के लिए न पाले. एक जिम्मेदारी होती है उसी के हिसाब से उनकी देखरेख करनी चाहिए. समय पर खाना पीना के साथ उसकी वैक्सीन भी लगवानी चाहिए. ये सबसे ज्यादा जरूरी होता है. साथ ही कभी भी कुत्तों को बांधकर नहीं रखना चाहिए. उसे लोगों से घुलने मिलने देना चाहिए. कुत्ते की प्रवृत्ति होती है मनुष्यों के साथ रहना और खेलना, लेकिन हम उसे बांध कर रखते हैं, जिससे वो हिंसक हो जाता है और हम सोचते रहते हैं कि कुत्ता ऐसा क्यों हो गया? असल में कुत्ते को सबको पहचानने के लिए खुला छोड़िए जैसे कोई बच्चा धीरे-धीरे सबसे मिलकर अपने रिश्तों को जानता है वैसे ही कुत्ते भी करते हैं.
इंडियन कुत्ते होते हैं सबसे ज्यादा वफादार
संजय बताते हैं कि लखनऊ में जो कांड हुआ था, वो एक अपवाद है. बांध कर रखने से कुत्ते लोगों से घुल-मिल नहीं पाते हैं. इस मामले में अपने भारतीय कुत्ते ज्यादा भरोसेमंद होने के साथ वो कभी हिंसक भी नहीं होते. जानवरों के डॉक्टर प्रदीप प्रजापति बताते हैं कि कुत्ते के व्यवहार को समझना बेहद जरूरी है. कई बार कुत्ते खेल रहे होते हैं, लेकिन हमें लगता है कि हमारे ऊपर अटैक कर रहे हैं. इसी डर में हम कई बार गलती से उनकी पिटाई कर देते हैं.
संजय बताते हैं कि जब से लखनऊ में एक पालतू कुत्ते के द्वारा अपनी मालकिन की हत्या की खबर सामने आई है, तब से कुत्ते के हिंसक व्यवहार को लेकर मेरे पास बहुत से लोगों की कॉल आ चुकी हैं. सभी लोग बस अपने कुत्ते को छोड़ने को लेकर बात करते हैं, लेकिन मैं उनको समझाने की कोशिश करता हूं कि ये बस एक दुर्घटना थी. अगर किसी को कॉन्टैक्ट करना है तो वो इस 9818048398 नंबर पर संपर्क कर सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dog Lover, Dogs, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 16:55 IST