शिवभक्तों के लिए खुशखबरी: अयोध्या के डाकघरों में मिल रहा गंगोत्री का गंगाजल जानें क्‍या है कीमत

Gangajal in Post Office: सावन के महीने में शिव भक्‍तों को गंगाजल के लिए गंगोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार, प्रयागराज और बनारस जाने की जरूरत नहीं है. दरअसल अयोध्या (Ayodhya) के प्रधान डाकघर सहित अयोध्या धाम, मिल्कीपुर, बीकापुर, रुदौली ,जहांगीरगंज, सोहावल के डाकघरों से आप शुद्ध गंगाजल खरीद सकते हैं.

शिवभक्तों के लिए खुशखबरी: अयोध्या के डाकघरों में मिल रहा गंगोत्री का गंगाजल जानें क्‍या है कीमत
रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव अयोध्या. शिवभक्तों के लिए खुशखबरी,अब गंगाजल के लिए आपको गंगोत्री (Gangotri), ऋषिकेश, हरिद्वार, प्रयागराज और बनारस के गंगा तट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि राम की नगरी अयोध्या के डाकघरों में आसानी से गंगाजल उपलब्ध हो जाएगा. सावन के प्रत्येक सोमवार को अयोध्या के नजदीकी शिवालय में डाकघर के द्वारा गंगोत्री के गंगाजल का स्टॉल लगाया जा रहा है. इस दौरान 30 रुपए में गंगाजल खरीदकर आप भी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सकते हैं. बहरहाल, सावन का महीना भगवान शंकर का प्रिय महीना माना जाता है. ऐसे में शिव भक्त पवित्र नदियों से जल लेकर भगवान शंकर पर जलाभिषेक करते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं. इस-इस जगह मिल रहा गंगाजल अयोध्या के प्रधान डाकघर सहित अयोध्या धाम, मिल्कीपुर, बीकापुर, रुदौली ,जहांगीरगंज, सोहावल के डाकघरों में गंगा के उद्गम स्थान गंगोत्री से संग्रहित शुद्ध गंगाजल आप खरीद सकते हैं. 250 मिलीलीटर मात्र 30 रुपये में गंगोत्री का गंगाजल डाकघरों में उपलब्ध है. अयोध्या मंडल के प्रवर अधीक्षक पीके सिंह ने न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए बताया कि गंगाजल की जरूरत है तो प्रधान डाकघर या अन्य डाकघर के काउंटर पर पहुंचकर गंगोत्री का पवित्र गंगाजल आसानी से खरीद सकते हैं. गंगोत्री का पवित्र गंगाजल मात्र ढाई सौ मिलीलीटर 30 रुपये में हर डाकघरों में उपलब्ध है. गंगाजल की बिक्री से लाभ कमाने का मकसद नहीं है बल्कि डाक विभाग ने गंगाजल के प्रति लोगों की आस्था एवं विश्वास की पवित्र भावना का सम्मान करते हुए गंगोत्री के गंगाजल को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ayodhya News, Gangajal, Gangotri DhamFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 14:31 IST