पिछले 8 साल में 162 नाबालिग आगरा की वयस्क जेल में RTI से खुली पोल
Agra News: आगरा में RTI के जरिए एक गंभीर खुलासा हुआ है, जिसमें पिछले आठ वर्षों में 162 नाबालिगों को उनकी सही उम्र न पहचाने जाने के कारण वयस्क जेलों में रखा गया. जानिए कैसे किशोर न्याय अधिनियम के नियमों की अनदेखी हुई और क्यों यह मामला बाल अधिकार कार्यकर्ताओं और अदालतों के लिए चिंता का विषय बन गया है.
