यूपी में यहां लगने वाला है जॉब फेयर 540 पदों पर होगी भर्ती जानिए योग्यता
यूपी में यहां लगने वाला है जॉब फेयर 540 पदों पर होगी भर्ती जानिए योग्यता
जिला सेवायोजन अधिकारी जयप्रकाश पासवान ने कहा कि 13 जून 2024 और 14 जून 2024 यानी दो दिन जिले में रोजगार मेला लगने जा रहा है. इस मेले में जिले के बेरोजगार युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियां उनके काबिलियत के आधार पर रोजगार प्रदान करेंगी.
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: बेरोजगार युवाओं के लिए जिले में बड़ा रोजगार मेला लगने जा रहा है. जिसमें जिले के तमाम बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी. इस वृहद रोजगार मेले में बड़ी-बड़ी कंपनियां बलिया जनपद के रामपुर उदयभान में स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में प्रतिभाग कर रही हैं. बेरोजगार युवाओं के लिए यह बेहद सुनहरा अवसर साबित होगा. सैलरी कंपनियां अपने मापदंड के अनुसार निर्धारित करेंगी. ये कंपनियां 540 खाली पदों को लेकर जिले के युवाओं को रोजगार देने आ रही हैं.
जिला सेवायोजन अधिकारी जयप्रकाश पासवान ने कहा कि 13 जून 2024 और 14 जून 2024 यानी दो दिन जिले में रोजगार मेला लगने जा रहा है. इस मेले में जिले के बेरोजगार युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियां उनके काबिलियत के आधार पर वेतन तय कर रोजगार प्रदान करेंगी.
पहले दिन 140 पदों पर होगी भर्ती
पहले दिन यानी 13 जून 2024 को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड रेणुकुट प्रतिभाग करेगी. इसमें रोजगार पाने के लिए योग्यता के रूप में वेल्डर, फीटर इन्टस्मेंसन से आईटीआई पास, उम्र – 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए. कम्पनी निर्धारित मापदण्ड के अनुसार वेतन 12500 रूपये अप्रेंटिसशिप 2 वर्ष जैसे कई सुविधा के साथ 140 रिक्त पदों में युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी.
दूसरे दिन होगी 400 पदों पर भर्ती
दूसरे यानी अन्तिम दिन 14 जून 2024 को टाटा टेक्नोलाजी लिमिटेड के सौजन्य से टाटा मोटर्स लिमिटेड, डिक्सन, सेन्डर इलेक्ट्रिक, ग्लोवल आटोटेक मेटल, श्रीराम पिस्टन, हन्नीवेल जैसी तमाम कम्पनियां 400 खाली पदों को लेकर प्रतिभाग कर रही हैं. इसमें रोजगार पाने के लिए किसी भी ट्रेड से आईटीआई पास और उम्र 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए. कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से निर्धारित मापदंड के अनुसार वेतन तय किया जाएगा.
ऐसे करें प्रतिभाग…
अगर आप आईटीआई पास हैं और रोजगार पाना चाहते हैं, तो अपने संस्थान से सम्पर्क कर रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराकर अपने सभी बायोडाटा, अधार कार्ड, पैन कार्ड, समस्त योग्यता की छाया प्रति और दो फोटो के साथ रोजगार पा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए website – sevayojan.up.nic.in के साथ जिला सेवा योजना कार्यालय भृगु आश्रम बलिया में संपर्क किया जा सकता है.
Tags: Hindi news, Job news, Local18FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 09:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed