ओडिशा में भाजपा को मिली बंपर जीत के पीछे इस चाणक्य की महत्वपूर्ण भूमिका
ओडिशा में भाजपा को मिली बंपर जीत के पीछे इस चाणक्य की महत्वपूर्ण भूमिका
भाजपा को ओडिशा में मजबूत जनाधार दिलाने के लिए एक केन्द्रीय मंत्री की सबसे महत्वर्पूण भूमिका मानी जा रही है. ये मंत्री पूर्व में ओडिश कैडर के प्रशासनिक अधिकारी भी रहे हैं.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा सफलता अगर कहीं मिली है, वो ओडिशा है. यहां पर मतदाताओं ने भाजपा की झोली में न सिर्फ लोकसभा की लगभग सभी सीट (एक को छोड़कर) डाल दी, बल्कि विधानसभा में पूर्ण बहुमत देकर राज्य में बिना बाधा सरकार बनाने का रास्ता साफ कर दिया. भाजपा को ओडिशा में मजबूत जनाधार दिलाने के लिए एक केन्द्रीय मंत्री की सबसे महत्वर्पूण भूमिका मानी जा रही है. ये मंत्री पूर्व में ओडिश कैडर के प्रशासनिक अधिकारी भी रहे हैं.
राज्य में लोकसभा की कुल 21 सीटों में भाजपा के खाते में 20 सीटें आयी हैं. केवल एक सीट कांग्रेस के खाते में गयी है. यानी एकतरफा करीब सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. वर्ष 2019 में यहां बीजू जनता दल को 12 और भाजपा को 8 सीटें मिली थीं. जबकि कांग्रेस को तब भी केवल एक ही सीट मिली थी. इस बार बीजू जनता दल ( बीजेडी) की सभी सीटें भाजपा के खाते में चली गयीं.
पार्क में चुनावी चर्चा: ‘बन तो रही है मोदी जी की सरकार, लेकिन मजबूत विपक्ष भी तो मिल गया भाई ’
इतना ही नहीं, यहां पर पहली बार भाजपा राज्य में सरकार बनाने जा रही है. कुल 147 विधानसभा सीटों में से भाजपा के खाते में 78 सीटें गयी हैं. वहीं बीजेडी को केवल 51 सीटें मिली हैं. इस तरह 24 साल पुरानी राज्य में बीजेडी सरकार सत्ता से बेदखल हो गयी है.
भाजपा को इस बंफर सफलता दिलाने के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है. करीब 28 वर्ष पहले वैष्णव पूर्व में ओडिशा कैडर के प्रशासनिक अधिकारी थे. वो यहां पर जमीनी रूप से जुड़े थे. लंबे समय तक यहां तैनाती की वजह से उनकी राज्य में मजबूत पकड़ बन गयी थी. यहां पर एक-एक सीट के लिए अलग-अलग रणनीति बनाने में भी उनकी खासी भूमिका मानी जा रही है.
Tags: 2024 Loksabha Election, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 12:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed