पंजाब के सीएम भगवंत मान की पहली पत्नी के बारे में जानते हैं आप जानें कौन हैं इंदरप्रीत कौर

Punjab CM Bhagwant Mann Ex wife Inderpreet Kaur: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज डॉ गुरप्रीत कौर से शादी कर ली. मान की यह दूसरी शादी है. उनकी पहली पत्नी का नाम इंदरप्रीत कौर है जिनसे उनके दो बच्चे भी हैं. 2015 में उन दोनों का तालाक हो गया था. इंदरप्रीत कौर अमेरिका में रहती हैं.

पंजाब के सीएम भगवंत मान की पहली पत्नी के बारे में जानते हैं आप जानें कौन हैं इंदरप्रीत कौर
नई दिल्ली. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ शादी कर ली हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान 48 साल के हैं. यह उनकी दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने इंदरप्रीत कौर से शादी की थी. इंदरप्रीत कौर से उनके दो बच्चे भी हैं. एक बेटी और एक बेटा. दोनों युवा हैं और अपनी मां के साथ अमेरिका में रहते हैं. भगवंत मान जब सीएम बने थे तो उनके दोनों बच्चे भी आए थे. हालांकि उनकी पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर नहीं आई थी. इंदरप्रीत कौर और भगवंत मान में 2015 में तलाक हो गया था. इसके बाद इंदरप्रीत कौर अमेरिका चली गईं. अमेरिका में रह रही हैं पहली पत्नी और बच्चे साल 2015 में तलाक के बाद इंदरप्रीत कौर अमेरिका चली गईं. उनके साथ दोनों बच्चे भी साथ गए. बेटे का नाम दिलशान मान है जबकि बेटी का नाम सीरत कौर है. दोनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि दोनों के बीच तलाक क्यों हुआ था, इसके बारे में भगवंत मान ने कभी कुछ नहीं बताया लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि पब्लिक लाइफ में व्यस्तता के कारण हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. पब्लिक लाइफ के कारण ही हमारा तलाक हो गया. उन्होंने कहा, मैंने अपने परिवार के ऊपर पंजाब को तरजीह दी. यही कारण है कि मेरा परिवार मुझसे छूट गया. 2014 तक हर रैलियों में साथ रहीं पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर 2011 में भगवंत मान जब पंजाब की राजनीति में आए थे तो वे पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब के मेंबर बने थे. इस दौरान उनकी पहली पत्नी इंरप्रीत खूब सक्रिय रहती थीं और मान की लगभग सभी रैलियों में वे मौजूद रहती थीं. यहां तक कि जब 2014 में भगवंत मान ने पहली बार संगरूर लोकसभा से चुनाव लड़ा था, तब भी इंदरप्रीत कौर साथ में थीं और चुनाव प्रचार में दिन रात एक कर दी थी. चुनाव में भगवंत मान जीत गए लेकिन अचानक पत्नी का साथ छूट गया. एक इंटरव्यू में मान ने इसका दर्द बयां करते हुए बताया था कि जब मुझे राजनीति में सफलता मिलने लगी तब मेरा परिवार मुझसे दूर चला गया. 2015 में तलाक हो गया. 2019 में वे दोबारा संगरूर से सांसद बने और 2022 में वे पंजाब के मुख्यमंत्री बन गए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bhagwant Mann, PunjabFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 16:07 IST