ट्रैवलर हादसे पर पुलिस का खुलासा ड्राइवर ने सेंट्रल लॉक किया और फिर लगा दी आग
Pune Latest news: पुणे के हिंजेवाड़ी में एक निजी कंपनी की मिनीबस में आग लगने की जांच से पता चला है कि बस के ड्राइवर जनार्दन हंबार्डिकर ने तोड़फोड़ की कार्रवाई करते हुए आग लगाई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 10 अन्य घायल हो गए थे.
