प्रेमानंद महाराज से जानिए क्या है जीवन का सबसे बड़ा दान
प्रेमानंद महाराज से जानिए क्या है जीवन का सबसे बड़ा दान
Premanand Maharaj Pravachan: जीवन में सबसे बड़ा दान है अपनी सांसो को प्रभु के नाम कार देना. प्रेमानंद महाराज ने बताया कि जीवन में सबसे बड़ा दान यही होता है. व्यक्ति को इस दान को करने से सौभाग्य और ईश्वर की प्राप्ति होती है. प्रेमानंद महाराज ने जीने का मार्ग भी बताया कि किस तरह से जीना चाहिए.
रजत भट्ट: सहजनवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घघसरा में एक दुखद घटना में 11 वर्षीय बच्ची की जान चली गई. मंगलवार तड़के, जब परिवार के सभी सदस्य घर की छत पर सो रहे थे, तब एक जहरीले सांप ने बच्ची के कान पर काट लिया. यह घटना बच्ची की मौत का कारण बनी, जिससे परिवार में गहरा शोक व्याप्त है.
क्या हुआ मामला
घघसरा पंचायत के वार्ड नंबर 10 जगदीशपुरम निवासी शिवदास निषाद की बेटी खुशी (11) परिवार के साथ छत पर सोई हुई थी. सुबह करीब चार बजे, खुशी को अचानक कान में कुछ महसूस हुआ और उसने पाया कि एक सांप ने उसे काट लिया है. सांप को झटकते हुए उसने जोर से चिल्लाकर घरवालों को जगाया.
तत्काल इलाज की कोशिश
परिजन तुरंत जाग गए और सांप को मारकर एक झोले में रख लिया. उन्होंने खुशी को तुरंत संतकबीरनगर के एक अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों को सांप भी दिखाया गया. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि सांप जहरीला था और बच्ची की हालत तेजी से बिगड़ रही थी. स्थिति को गंभीर देखते हुए, डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
इलाज के दौरान मौत
मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने खुशी का इलाज शुरू किया, लेकिन विष के फैलाव के कारण बच्ची को बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खुशी अपने तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी. उसकी असामयिक मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 14:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed