रोजगार करने का सुनहरा अवसर खादी ग्रामोद्योग की ये योजना है दमदार

बरेली: खादी ग्राम उद्योग बोर्ड बरेली लोगों को रोजगार के अवसर दे रहा है. उद्योग की ओर सक्रिय करने के लिए बरेली के रामपुर में स्थित खाद्य ग्राम उद्योग आयोग ग्रामीणों के लिऐ एक उच्चतम रोजगार का साधन बन कर उभरा है. खादी एवं ग्रामोद्योग के समग्र विकास के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का गठन किया गया जो कि एक वैधानिक निकाय है. यह ग्रामीणों को भारत में खादी और ग्रामोद्योग (केवीआई) के विकास को बढ़ावा देता है और सहायता करता है. रिपोर्ट-विकल्प

रोजगार करने का सुनहरा अवसर खादी ग्रामोद्योग की ये योजना है दमदार