बहाना मोबाइल रिपेयर का असल में करता था ‘कांड’ सामने आई चौंकाने वाली हकीकत
बहाना मोबाइल रिपेयर का असल में करता था ‘कांड’ सामने आई चौंकाने वाली हकीकत
Crime News: दिल्ली के करोलबाग स्थित गफ्फार मार्किट में फोन रिपेयर का काम करने वाल युवक असल में कुछ और निकला. उत्तरी जिला पुलिस ने इस युवक को बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार किया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...
बहाना फोन रिपेयर का, असल में करता था ‘मोबाइल वाला कांड’, पूछताछ में उगली चौंकाने वाली बड़ी हकीकत | person committed mobile scam in name of phone repair arrested by Delhi Police from Buradi with six iPhone | Scam in the name of mobile repair, Delhi Police, mobile theft, iPhone, mobile repair in Gaffar Market, mobile thief arrested, Delhi Police, Delhi News, Delhi Crime News, Crime News, मोबाइल रिपेयर के नाम पर स्कैम, दिल्ली पुलिस, मोबाइल चोरी, आईफोन, गफ्फार मार्किट में मोबाइल रिपेयर, मोबाइल चोर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस, दिल्ली न्यूज, दिल्ली क्राइम न्यूज, क्राइम न्यूज,
Crime News: दुनिया को दिखाने के लिए वह बीते सात सालों से करोलबाग की गफ्फार मार्किट में मोबाइल फोन की रिपेयर का काम कर रहा था. लेकिन असलियत में वह ‘मोबाइल वाले कांड’ के गोरखधंधे से जुड़ा हुआ था. इस बात का खुलासा बीते दिनों 29 वर्षीय इस युवक की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. पुलिस ने इस युवक की पहचान बुराड़ी में रहने वाले लक्ष्मण के रूप में की है.
सीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, यह मामला 29 दिसंबर की रात करीब 10:30 बजे का है. उत्तरी जिला पुलिस की एक टीम बुराड़ी के झंडा चौक इलाके पर वाहनों की औचक चेकिंग कर रही थी. इसी बीच, पुलिस टीम को ग्रे रंग की एक्टिवा से एक युवक नजर आते हुए दिखा दिया. पुलिस टीम को देखते ही इस युवक ने अपनी एक्टिवा मोड़ ली और मौके से भागने की कोशिश करने लगा. यह भी पढ़ें: संदेह के घेरे में हैं 400+ लोग, इनको मिला ‘देश निकाला’ का फरमान, अभी बड़ी लंबी है कार्रवाई की फेहरिस्त… दिल्ली के सिर्फ दो जिलों से 400 ऐसे नाम सामने आ चुके हैं, जिनकी पहचान को लेकर दिल्ली पुलिस को संदेह है. पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन के तहत अबतक करीब 15 लोगों को एफआरआरओ की मदद से भारतीय सीमा के पार ढकेल दिया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
तलाशी में मिले छह आई फोन
वह अपने मंसूबों में सफल हो पाता, इससे पहले पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया. वहीं, जब उससे मौके से भागने का कारण पूछा गया तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. तलाशी के दौरान इसकी स्कूटी से पुलिस ने छह आईफोन बरामद किए. इन मोबाइल फोन को लेकर भी यह कोई जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद, इन फोन को जांच के लिए कंम्प्यूटर सेल में भेजा गया.
जांच में पता चला कि बरामद फोन में से दो फोन की झपटमारी लाहौरी गेट और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से की गई थी. इस खुलासे के बाद आरोपी लक्ष्मण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ में उसने बताया कि 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मोबाइल रिपेयर के काम में लग गया था. बीते सात वर्षों से वह करोल बाग की गफ्फार मार्केट में मोबाइल फोन की रिपेयर का काम कर रहा है. यह भी पढ़ें: आंखों की गुस्ताखियां… अफसर का चढ़ा पारा, बातों में पता चली ऐसी हकीकत, पैरों तले खिसकी जमीन… आईजीआई एयरपोर्ट पर आंखों की गुस्ताखियां एक विदेशी पैसेंजर के लिए भारी पड़ गईं. आंखों की गुस्ताखियों की वजह से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और पूछताछ में उसने ऐसे राज सामने रख दिए, जिसे जानने के लिए कस्टम एआईयू के अफसर सन्न रह गए. क्या हैं पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
पूछताछ में यहां यह बड़ा खुलासा
आगे उसने खुलासा किया कि वह मीना बाजार और जामा मस्जिद इलाके में सक्रिय आवारा लोगों से चोरी के मोबाइल फोन खरीदता है. मोबाइल खरीदने के बाद वह उनके पार्ट्स अलग-अलग कर बाजार में बेंच देता था. इसके कब्जे से बरामद हुए मोबाइल फोन में तीन आईफोन-13 और एक-एक आईफोन-14, आईफोन-13 प्रो और आईफोन-11 शामिल है. अब पुलिस आरोपी के साथ शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 17:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed