रेलवे स्‍टेशन पर पड़ा था लावारिस बैग पैसेंजर ने GRP को सौंपा चेन खोलते ही

GRP News: भारतीय रेल के विशाल नेटवर्क की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाली GRP की टीम चौबीसों घंटे अपनी जिम्‍मेदारी निभाती हैं. कल्‍याण GRP अब एक ऐसी जिम्‍मेदारी निभा रही है, जिसके लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद लेनी पड़ रही है.

रेलवे स्‍टेशन पर पड़ा था लावारिस बैग पैसेंजर ने GRP को सौंपा चेन खोलते ही
कल्‍याण (महाराष्‍ट्र). इंडियन रेलवे का नेटवर्क देश के अधिकांश हिस्‍सों तक फैला हुआ है. दुनिया के विशालतम रेल नेटवर्क में से एक इंडियन रेलवे इसकी सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरतता है. साथ ही पैसेंजर्स की सिक्‍योरिटी भी इसके लिए सर्वोपरि है. इसे देखते हुए GRP के साथ ही RPF की टीमें रनिंग ट्रेनों के साथ ही रेलवे प्‍लेटफॉर्म पर राउंड द क्‍लॉक तैनात रहती हैं. पश्चिम रेलवे में एक ऐसा मामला आया है, जिससे GRP के साथ ही रेलवे का अन्‍य डिपार्टमेंट भी आश्‍चर्य में पड़ गया है. दरअसल, GRP के हाथ 20 लाख रुपयों से भरा एक बैग लगा है. अब इसके असली मालिक की खोजबीन करने के लिए CCTV कैमरों की मदद लेनी पड़ रही है. दरअसल, GRP को आसनगांव रेलवे स्‍टेशन पर एक पैसेंजर ने लावारिस बैग सौंपा था. यात्री ने बताया कि बैग रेलवे प्‍लेटफॉर्म पर यूं ही पड़ा हुआ था. GRP के अधिकारियों ने जब बैग खोला तो उनके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई. बैग में 20 लाख रुपये कैश पड़े हुए थे. GRP ने पहले तो आसपास पूछताछ की ताकि इसका असली हकदार मिल जाए, लेकिन वे सफल नहीं हुए. अधिकारियों ने बताया कि अब CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है. इसकी मदद से उस व्‍यक्ति का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जिसने लाखों रुपये से भरा बैग इस लापरवाही से छोड़ दिया. रेलवे स्‍टेशन पर घूम रहे थे 11 लोग, GRP ले गई अपने साथ, पूछा- कहां से आए हो, कहां जाना है? जवाब सुन हिले जवान 500-500 के करारे नोट GRP के अधिकारियों ने बताया कि जब बैग खोला गया तो उसमें 500-500 के करारे नोट पड़े हुए थे. इसके अलावा बैग में मेडिसन बॉक्‍स भी मिला है. अधिकारियों की मानें तो बैग के अंदर से भी एक बैग निकला है. रुपयों से भरा बैग रात को 11 बजे प्‍लेटफॉर्म पर पाया गया था. उसके बाद से ही इसके असली हकदार की तलाश की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि बैग के मालिक का पता चलने के बाद ही इस बात की तह तक पहुंची जा सकेगी कि इतनी बड़ी मात्रा में कैश लेकर वह कहां जा रहे थे. साथ ही इस बात भी पता चल सकेगा कि लाखों रुपये उन्‍हीं के हैं या किसी और का है. CCTV कैमरों की ली जा रही मदद लाखों रुपये भरे बैग का कोई हकदार नहीं मिलने पर अब GRP सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है. ‘मिड-डे’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अध‍िकारी ने बताया कि अब सीसीटीवी कैमरों के जरिये बैग के असली हकदार का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस अधिकारी का कहना है कि बैग के मालिक का पता चलने के बाद ही इस बात से भी पर्दा हट सकेगा कि इतनी बड़ी रकम क्‍यों निकाली गई थी और इसे लेकर वे कहां जा रहे थे. बता दें कि GRP की टीम लगातार सुरक्षा में तैनात रहती है, ताकि रेलवे क्षेत्र में किसी भी तरह की अप्र‍िय घटना न हो सके और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके. Tags: Indian Railway news, Maharashtra News, National NewsFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 18:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed