रूस पढ़ने गए 4 छात्रों की डूबने से मौत भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
रूस पढ़ने गए 4 छात्रों की डूबने से मौत भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
पढ़ाई करने के लिए रूस गए महाराष्ट्र के 4 छात्रों की एक नदी में डूबने से मौत हो गई. मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए रूस गए 4 भारतीय छात्रों की एक नदी में डूबने से मौत (Indian Students Died Abroad) हो गई. हालांकि, एक को बचा लिया गया. सभी छात्र महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले थे और रूस के वेलिकी नोवगोरोड शहर में पढ़ाई कर रहे थे. इनके शव जल्द वापस लाने की कोशिशें हो रही हैं. उधर, मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर छात्रों को अलर्ट किया है. बताया कि क्या क्या नहीं करना चाहिए.
भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी में कहा, रूस में भारतीय छात्रों के डूबने की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं अक्सर हो रही हैं. साल 2023 में ऐसी दो घटनाएं हुईं और 2022 में भारतीय छात्रों की डूबने से मौत के छह मामले सामने आए. इसलिए, दूतावास सभी भारतीय छात्रों से आग्रह करता है कि समुद्र तटों, नदियों, झीलों, तालाबों आदि पर जाते समय अत्यधिक सावधानी बरतें. लापरवाही बिल्कुल न करें. अगर आप ऐसी जगहों पर जा रहे हैं तो आवश्यक सुरक्षा उपकरण साथ लेकर जाएं.
भारत के कॉन्सुलेट जनरल ने कहा, हम पीड़ित परिवारों से संपर्क में हैं और उन्हें हर तरह की सहायता दे रहे हैं. पार्थिव शरीर जल्द से जल्द उनके घर पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ काम किया जा रहा है. जिस छात्र की जिंदगी बचाई गई है, उसे सही इलाज दिया जा रहा है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं. इन सबकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है. जलगांव के जलगांव के जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद ने कहा, हमने विदेश मंत्रालय की सहायता से रूस में हमारे दूतावास और सेंट पीटर्सबर्ग में कॉन्सुलेट जनरल से संपर्क साधा. उन लोगों ने पीड़ित परिवारों की बहुत सहायता की. हम भी पुलिस और आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. हम यह आशा कर रहे हैं कि इंटरनेशनल प्रोटोकॉल के तहत पार्थिव शरीरों को भारत वापस भेज दिया जाएगा.
Tags: Russia NewsFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 22:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed