सउदी अरब से ट्रॉली बैग में छिपाकर ले आया अब बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की तलाश
सउदी अरब से ट्रॉली बैग में छिपाकर ले आया अब बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की तलाश
Gopalganj News: सउदी अरब से ट्रॉली बैग में छिपाकर लाया गया सोना गोपालगंज पुलिस ने बरामद किया है. इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ट्रॉली बैग में छिपाकर और केमिकल में मिलाकर बैग के निचले हिस्से में सोना रखा गया था. अब पुलिस बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की तलाश के लिए गोपालगंज सक्रिय है.
हाइलाइट्स सउदी अरब से ट्रॉली बैग में छिपाकर तस्करों ने गोपालगंज लाया सोना. केमिकल में मिलाकर ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में रखा गया था गोल्ड. गोपालगंज में सोना की तस्करी करनेवाले सीवान के दो तस्कर गिरफ्तार.
गोपालगंज. बिहार की गोपालगंज पुलिस ने सोना तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सउदी अरब से सोना की तस्करी कर लाने का खुलासा करते हुए सीवान के दो सोना तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक क्रेटा कार समेत 15 लाख रुपये की 200 ग्राम वजन में सोना बरामद किया गया है. बरौली थाने की पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर कहला नहर के पास कार्रवाई की है.गिरफ्तार किये गये दोनों सोना तस्कर सीवान के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मारदापुर निवासी व्यास सिंह के पुत्र रवि कुमार और सरावे गांव निवासी सुखदेव शर्मा के पुत्र संतोष कुमार बताये गये हैं. इनके गिरोह में कौन-कौन-कौन लोग शामिल हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार, इनके पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. कार्रवाई में बरौली थानाध्यक्ष संदीप कुमार के आलवा पुलिस पदाधिकारी आनंद कुमार सिंह, गृहरक्षक सलमान खान, छोटन मिश्रा, अरशद अली शामिल हैं. पुलिस का मानना है कि पहली बार इस तरह की सोना तस्करी करनेवाले गिरोह का पकड़ा गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दोनों तस्करों को लखनऊ एयरपोर्ट से सोना ट्रॉली बेग में मिली थी. सोना के ऊपर किसी अन्य तरह के काले रंग का केमिकल का परत लगाकर ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में छिपाकर लाया जा रहा था.
बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की जांच शुरू
एसपी ने बताया कि शोधन प्रक्रिया यानी रिफाइनिंग प्रोसेस (Refining Process) से सोनार से जांच कराने और एफएसएल टीम की जांच के बाद मामले में कार्रवाई शुरू की गयी है. बरौली थाने की पुलिस ने दोनों सोना तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक यानी (भेजने वाला और पाने वाला) की जांच करा रही है. सोना तस्करी के गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 18:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed