जेल में बंद कुख्यात सद्दाम नट के भाई को मारी गोली हालत गंभीर छापेमारी शुरू
जेल में बंद कुख्यात सद्दाम नट के भाई को मारी गोली हालत गंभीर छापेमारी शुरू
Gopalganj Local News: गोपालगंज जिले में बेखौफ बाईक सवार अपराधियों ने जेल में बंद कुख्यात सद्दाम नट के भाई को गोली मार दी. घटना रविवार की देर रात मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया हवाई अड्डा के पास की है. घायल बाईक युवक की पहचान आमिर नट के रूप में हुई, को मुशहर टोली मीरगंज के निवासी सरफुद्दीन नट का पुत्र है.
हाइलाइट्स मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया हवाई अड्डा के पास देर रात हुई वारदात हमलावर का नाम आया सामने, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हुई शुरू सदर अस्पताल में डीएसपी अवंतिका दिलीप ने की घायल से पूछताछ
रिपोर्ट- गोविंद कुमार
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में बेखौफ बाईक सवार अपराधियों ने जेल में बंद कुख्यात सद्दाम नट के भाई को गोली मार दी. घटना रविवार की देर रात मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया हवाई अड्डा के पास की है. घायल बाईक युवक की पहचान आमिर नट के रूप में हुई, को मुशहर टोली मीरगंज के निवासी सरफुद्दीन नट का पुत्र है. पुलिस की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर मुकेश कुमार, डॉ राकेश कुमार ने जख्मी युवक को पैर में गोली लगने की वजह से हालत गंभीर बताते हुए बेहतर ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर जांच के लिए पहुंची डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने कहा कि पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. गोली मारने में बेताल पांडेय नाम के युवक का नाम जख्मी युवक ने लिया है. पुलिस मामले की जांच कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आमिर को मरा समझकर भाग निकले अपराध
बताया जाता है कि रविवार की रात आमिर नट बाइक से अपने घर जा रहा था. रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली आमिर नट के पैर में लगी और वह गिरकर बेहोश हो गया. अपराधियों ने आमिर को मरा समझ कर छोड़ दिया और लोगों को आते देख भाग निकले. अपराधियों की एक बाईक घटनास्थल पर छूटी
भागने के दौरान एक अपराधी की बाइक मौके पर ही छूट गई है, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है. घटनास्थल पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के साथ मीरगंज थानाध्यक्ष किशोरी प्रसाद, फुलवरिया थानाध्यक्ष शाहनवाज हुसैन, उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर समेत कई थानों की पुलिस ने पहुंच कर जांच की है. डायल-112 का सिपाही संदिग्ध हालत में जख्मी
घटना के दौरान डायल-112 का एक सिपाही संदिग्ध हालत में जख्मी हो गया. जख्मी सिपाही राहुल कुमार को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, फिर रेफर होने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिपाही को हाथ और सिर में चोट लगी है. सिपाही जख्मी कैसे हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि घटना के दौरान कुछ ग्रामीणों से नोकझोंक हुई, जिसमें सिपाही जख्मी हुआ.
Tags: Bihar News, Crime News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 07:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed