ओवैसी की पार्टी के नेता की हत्या के लिए मुखिया ने दी थी सुपारी शूटर का खुलासा

Bihar News: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के प्रदेश सचिव व गोपालगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या में फरार एक लाख के इनामी शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ के पास से डीआइयू और नगर थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तारी की है.

ओवैसी की पार्टी के नेता की हत्या के लिए मुखिया ने दी थी सुपारी शूटर का खुलासा
हाइलाइट्स शॉर्प शूटर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हत्याकांड में किया बड़ा खुलासा नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा से डीआइयू व पुलिस की टीम ने की गिरफ्तारी नगर थाने के तुरकहा में बीते 12 फरवरी को गोली मारकर हुई थी  हत्या रिपोर्ट- गोविंद कुमार  गोपालगंज. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के प्रदेश सचिव व गोपालगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या में फरार एक लाख के इनामी शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ के पास से डीआइयू और नगर थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार शूटर का नाम दिपक कुमार राम है, जो मांझा थाना क्षेत्र के साफापुर निवासी रामाशंकर राम का पुत्र है. उसपर मांझा और हथुआ थाने में चार अपराधिक मामले पहले से दर्ज है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्याकांड में फरार सभी शूटर और लाइनर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. फरार साजिशकर्ता और चौराव पंचायत के मुखिया प्रवेज आलम उर्फ छोटे, उसका भतीजा आरिफ उर्फ सोना के घर पर इश्तेहार चश्पाया है. वहीं, मुखिया के भाई महताब आलम उर्फ लाल बाबू का कुर्की वारंट किया गया है. पुलिस इनपर कार्रवाई कर रही है. अबतक की जांच और शूटरों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुखिया ने ही छह लाख रुपये की सुपारी लेकर मर्डर कराया है. शूटर की गिरफ्तारी के लिए गठित की गयी थी टीम अनुसंधसान के क्रम में गिरफ्तार लाइनर मीरगंज थाने के साहेबचक निवासी दीपक उपाध्याय ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में शूटर दिपक कुमार राम का नाम बताया था, जिसके बाद एसपी की ओर से इस शूटर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित करते हुए गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी. छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, तकनीकी शाखा के प्रभारी सुजित कुमार, नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष मंटु रजक, विकास कुमार, सिपाही रवि शंकर सिंह, साकेत कुमार व एसओजी के साथ एसटीएफ टीम शामिल थी. जानें दिपक राम का आपराधिक इतिहास पुलिस गिरफ्तार दिपक कुमार राम के बारे में अपराधिक इतिहास को खंगालना शुरू किया तो कई अपराधिक मामला सामने आया. 2017 से ही दिपक कुमार राम अपराध की दुनिया में सक्रिय भूमिका में रहा है. पुलिस के अनुसार मांझा थाने में 17 जनवरी 2020 को डकैती का मामला दर्ज हुआ. उसके बाद 31 दिसंबर 2021 को आर्म्स एक्ट का मामला मांझा थाने में ही दर्ज हुआ. तीसरा अपराधिक मामला भी मांझा थाने में 15 सितंबर 2021 को डकैती का दर्ज हुआ. मांझा से पहले हथुआ थाने में आठ अक्टूबर 2017 को डकैती के प्रयास का केस दर्ज हुआ था. इश्तेहार की कार्रवाई से पहले बीते 18 मई को छह नामजद अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज हो गयी थी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सभी आरोपितों की जमानत याचिका खारिज की थी. इनमें चौराव पंचायत के मुखिया प्रवेज आलम उर्फ छोटे मुखिया, मोहम्मद अदूद, फिरोज, लालबाबू सहित छह अभियुक्त शामिल हैं. हत्या में नामजद अभियुक्तों की जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब इन्हे हाइकोर्ट का शरण ली है. इधर, पुलिस ने इश्तेहार की चश्पाते हुए फरार मुखिया पर दबिश बढ़ानी शुरू कर दी है. मुखिया, उसके भाई व बेटे को करना होगा सरेंडर हत्याकांड में पुलिस चार्जशीट सौंप चुकी है. नगर थाने की पुलिस ने जेल में बंद चार नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट सौंप दी है. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि जेल में बंद हत्या के मामले में सभी चार नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध निर्धारित समय पर चार्जशीट सौंप दिया गया है. पुलिस ने हत्या के मामले में सभी अभियुक्तों पर चार्ज फ्रेम किया है. फरार मुखिया और उसके भाई लालबाबू समेत अन्य अभियुक्तों को सरेंडर करने का ही एकमात्र मौका बचा है. हत्या का यह है पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा में बीते 12 फरवरी 2024 की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एआइएमआइएम के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. तकिया याकूब निवासी मृतक के बेटे अनस सलाम के बयान पर सात नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. अभी भी तीन नामजद अभियुक्त फरार हैं. जबकि सात अभियुक्तों को पुलिस जेल भेज चुकी है. इनमें नगर थाना क्षेत्र के तकिया याकूब गांव के रहनेवाले फिरोज आलम, मोहम्मद अद्द, मोहम्मद शकुर व हथियार सप्लायर मोहम्मद फैसल उर्फ तौफिक और लाइनर मीरगंज थाने के साहेबचक निवासी दीपक उपाध्याय व सद्दाम शामिल हैं. इनके अलावा एक लाख का इनामी शूटर मांझा थाने के साफापुर निवासी दिपक कुमार राम को पुलिस ने जेल भेजा है. Tags: Bihar News, Crime News, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 09:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed