Video: क्‍लास में हो गई बच्‍चों की लड़ाई दौड़ते हुए पहुंची टीचर देखा ऐसा

School Viral Video: सोशल मीडिया पर एक स्‍कूल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर को कुछ स्टूडेंट्स बताते हैं कि क्‍लास में लड़ाई हो रही है. इतना सुनते ही महिला टीचर सीधे क्‍लास रूम की तरफ दौड़ने लगती हैं, लेकिन जब वहां नजारा देखती हैं, तो दंग रह जाती हैं.

Video: क्‍लास में हो गई बच्‍चों की लड़ाई दौड़ते हुए पहुंची टीचर देखा ऐसा
School Viral Video: एक स्‍कूल में बच्‍चों के बीच लड़ाई हो गई. कुछ बच्‍चों ने इसकी जानकारी टीचर को दी जिसे सुनकर टीचर परेशान हो गई. वह दौड़ते हुए क्‍लास रूम में पहुंची, वहां पहुंचकर उसने जो नजारा देखा. उसके चेहरे की रंगत ही बदल गई. किसी स्‍टूडेंट ने इसका वीडियो बनाकर इंस्‍टाग्राम पर डाल दिया, जिसके बाद अब तक इस वीडियोज पर 50 लाख से अधिक लाइक्‍स हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो महाराष्‍ट्र के एक स्‍कूल का है. स्‍कूल के एक क्‍लास रूम में कुछ स्टूडेंट्स ने अपनी टीचर को सरप्राइज देने के लिए आपस में लड़ाई का नाटक किया. टीचर को लगा कि बच्‍चे सच में आपस में लड़ाई कर रहे हैं. महिला टीचर ने क्‍लास रूम की तरफ दौड लगा दी, लेकिन यह क्‍या? जैसे ही वह क्‍लास रूम में पहुंची बच्‍चों ने शोर मचाना बंद कर दिया और उन्‍हें टीचर्स डे का सरप्राइज देने लगे. इस पूरे वाक्‍ये का वीडियो सरगम नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर पोस्‍ट किया गया है, जिस पर खूब लाइक्‍स आ रहे हैं. वीडियो में क्‍या है? स्‍कूल के वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ स्टूडेंट्स, टीचर को अचानक आकर बताते हैं कि मैडम क्लास में लड़ाई हो रही है. इतना सुनते ही टीचर क्‍लास रूम की ओर भागने लगती हैं. जैसे ही यह महिला टीचर क्‍लासरूम में घुसती है. बच्‍चे उनका वेलकम करने लगते हैं. उन्‍हें टीचर्स डे का सरप्राइज देने लगते हैं. कुछ बच्‍चे उनको फूलों का गुलदस्‍ता भी देते हैं और टीचर के लिए खूब तालियां बजाते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्‍चों का यह रूप देखकर टीचर हैरान हो गईं और उनका गुस्‍सा खुशी में बदल गया. बाद में उन्‍हें इस बात का पता चल गया कि यह सबकुछ उनको सरप्राइज देने के लिए किया गया. इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं. Tags: Education, Education news, Funny video, Instagram videoFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 18:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed