दादा-दादा कहती थी मासूम पर बुजुर्ग की थी भेड़िये वाली नजर बच्ची से रेप का केस
दादा-दादा कहती थी मासूम पर बुजुर्ग की थी भेड़िये वाली नजर बच्ची से रेप का केस
Sasaram News: मासूम बच्चियों से बर्बरता के क्रम में एक और खबर बिहार के सासाराम से आई है. यहां ऐसा मामला सामने आया है जो हमारे समाज में चारित्रिक मूल्यों के पतन के हद को भी पार कर रहा है. करगहर थाना क्षेत्र में एक छह साल की मासूम को उस शख्स ने अपनी हवस का शिकार बनाया है जिसे वह दादा कहकर बुलाती है.
हाइलाइट्स सासाराम में दादा की उम्र के बुजुर्ग ने 6 साल की मासूम से रेप किया. पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर करगहर थाने में एफआईआर दर्ज.
सासाराम. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने बेटियों से हैवानियत करने वालों के कड़ा कानून बनाया गया है. इसके तहत कम से कम उम्रकैद की सजा का प्रावधान किया गया है. बिहार में भी इसी तरह के कड़े कानून की दरकार है क्योंकि यहां भी बच्चियों से बर्बरता के मामले लगातार आ रहे हैं. मंगलवार को ही बिहार में गया के बाद सासाराम में मासूम से बर्बरता की गई है. खास बात यह कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला गांव के रिश्ते में दादा लगता.
बेटी से बर्बरता की खबर रोहतास जिले के सासाराम अनुमंडल क्षेत्र से है. यहां करगहर थाना क्षेत्र के बसंतपुर में एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित बच्ची की मां बच्ची को लेकर करगहर थाना पहुंची जहां पुलिसकर्मियों ने पीड़ित बच्ची से बातचीत कर कर उसके साथ हुई प्रताड़ना के बारे में जानकारी इकट्ठी की. सासाराम की करगहर थाना पुलिस ने दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
इस बीच बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई है. पीड़ित बच्ची की मां का आरोप है कि गांव का ही एक अधेड़ व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि एक 45 वर्षीय व्यक्ति जो गांव के रिश्ते में बच्चे का दादा लगता है, उसने ही ऐसा घिनौना काम किया है. मां बताती हैं कि बच्ची जब दरवाजे पर खेल रही थी, तो बच्ची को बहला फुसला कर एक कमरे में ले गया और उसके साथ गंदा काम किया गया.
बहरहाल, मामले में FIR दर्ज करवाई गई है और इसके आधार पर पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई की बात कही है. वहीं, इस घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है. करगहर पुलिस का यह भी कहना है कि दुष्कर्म या दुष्कर्म की कोशिश हुई है, या फिर छेड़खानी हुई है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है. हालांकि, बिहार में मासूम बच्चियों पर बर्बरता के मामलों ने समाज के नैतिकत पतन को लेकर चिंता सामने ला दी है.
Tags: Sasaram newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 11:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed